विजय माल्या को लगा तगड़ा झटका, भारत प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ की गई अपील को UK कोर्ट ने किया खारिज
ब्रिटेन के गृह ने चार फरवरी को विजय माल्या को करारा झटका देते हुए उसे भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया था.
भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) को ब्रिटेन की कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. दरअसल, ब्रिटेन के गृह मंत्री द्वारा दिए गए प्रत्यपर्ण आदेश (Extradition Order) के खिलाफ विजय माल्या की तरफ से दायर की गई याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया है. ऐसे में विजय माल्या को जल्द भारत (india) लाए जाने की उम्मीद बढ़ गई है. दरअसल, ब्रिटेन के गृह मंत्री साजिद जावीद ने चार फरवरी को विजय माल्या को करारा झटका देते हुए उसे भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया था.
इस दौरान गृह कार्यालय ने बताया था कि धोखाधड़ी की साजिश रचने और धनशोधन के आरोपों में गृह मंत्री ने माल्या के प्रत्यर्पण के आदेश दिए. इसे माल्या को वापस लाने के भारत के प्रयासों की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा था. हालांकि बाद में माल्या ने प्रत्यपर्ण आदेश के खिलाफ याचिका दाखिल कर खुद को बचाने की एक और कोशिश की थी पर कोर्ट से उन्हें तगड़ा झटका लगा है. यह भी पढ़ें- विजय माल्या ने बैंकों पर दोहरा मापदंड अपनाने का लगाया आरोप, सरकार पर भी साधा निशाना
अप्रैल 2017 में स्कॉटलैंड यार्ड की ओर से तामील कराए गए प्रत्यर्पण वॉरंट पर माल्या जमानत पर है. यह वॉरंट उस वक्त तामील कराया गया था जब भारतीय अधिकारियों ने किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व प्रमुख माल्या को 9,000 करोड़ रुपए की रकम की धोखाधड़ी और धनशोधन के मामले में आरोपित किया था.