विजय माल्या प्रत्यर्पण मामले पर आज लंदन कोर्ट में अंतिम सुनवाई, फैसले पर टिकी भारत की नजरें
वहीं ईडी और सीबीआइ के वरिष्ठ अधिकारी वकीलों की मदद के लिए लंदन की अदालत में पहुंच गए हैं. विजय माल्या के प्रत्यर्पण के संबंध में अदलत के फैसले पर भारत समेत कई देशों की नजरें टिकी हुई हैं
नई दिल्ली. विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर लंदन स्थित वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में अंतिम बहस शुरू हो गई है. सुनवाई पूरी होने के बाद किसी भी पल अंतिम फैसला आ सकता है. वहीं ईडी और सीबीआइ के वरिष्ठ अधिकारी वकीलों की मदद के लिए लंदन की अदालत में पहुंच गए हैं. विजय माल्या के प्रत्यर्पण के संबंध में अदलत के फैसले पर भारत समेत कई देशों की नजरें टिकी हुई हैं.
बता दें कि अगर फैसला विजय माल्या के खिलाफ आता है तो उन्हें उपरी अदालत में जाने का मौका मिलेगा. जिसके कारण प्रत्यर्पण में अभी और भी समय लग सकता है. वहीं अगर देश के पक्ष फैसला नहीं आता है तो जांच एजेंसियां इस मामले में ब्रिटेन की ऊपरी अदालत का दरवाजा खटखटा सकती हैं. जज आर्बुथनॉट माल्या के प्रत्यर्पण मामले पर अंतिम सुनवाई करेंगी और जिसके बाद फैसले को सुरक्षित रख लिया जाएगा.
यह है पूरा मामला
विजय माल्या भारत के 17 बैंकों से 9 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेकर मार्च 2016 में फरार होकर लंदन भाग गया था. बता दें कि बैंक धोखाधड़ी मामले में विजय माल्या के खिलाफ मुंबई स्थित विशेष पीएमएलए अदालत में सुनवाई चल रही है. जिसकी अगली सुनवाई 27 अगस्त को होने वाली है. माल्या ने इससे पहले अदालत से न्यायिक देखरेख में उसकी संपत्तियों को बेचने की अनुमति देने और लेनदारों व सरकारी बैंकों का कर्ज भुगतान करने देने का आग्रह किया था.