उत्तर प्रदेश: पीलीभीत में बाघ ने तीन लोगों को किया घायल, रेस्‍क्‍यू करने पहुंचे वनकर्मियों पर भी किया हमला- देखें VIDEO

वन विभाग की टीम ने जब बाघ को रेस्क्यू कर जंगल की तरफ खदेड़ने का प्रयास किया तो बौखलाए बाघ ने वन विभाग के ट्रैक्टर पर चढ़कर कर्मचारियों पर भी हमला किया.

पीलीभीत में बाघ ने वनकर्मियों पर बोला हमला (Photo Credits- ANI)

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक बाघ ने तीन लोगों पर हमला कर दिया. बाघ के हमले में तीनों लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायलों को जिला अस्पताल भिजवाकर वन विभाग को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जब बाघ को रेस्क्यू कर जंगल की तरफ खदेड़ने का प्रयास किया तो बौखलाए बाघ ने वन विभाग के ट्रैक्टर पर चढ़कर कर्मचारियों पर भी हमला किया. बड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग के लोगों ने लाठी-डंडे फटकार करके और पटाखे दाग कर बाघ को जंगल की ओर खदेड़ा. शोर-शराबा सुन बाघ ट्रैक्टर से नीचे उतर कर जंगल की ओर भाग गया. मौके पर वन विभाग के आला अधिकारी अपनी टीम के साथ नजर बनाए हुए हैं.

वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुच कर बाघ की लोकेशन ट्रेस की. इस बीच बाघ ने बौखलाकर उन पर भी हमला कर दिया. इस दौरान बाघ वन विभाग के पिंजरे युक्त ट्रैक्टर पर चढ़ गया और झपटने की कोशिश करने लगा. कर्मचारियों ने पटाखे दागकर और डंडों से बाघ को जंगल की ओर भगाने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद बाघ ट्रैक्टर से नीचे उतर कर जंगल की ओर भाग गया.

यहां देखें वीडियो-

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बाघ की लोकेशन ट्रेस कर उसको रेस्क्यू करने का कार्य किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार ऑपरेशन की कमान पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल खुद संभाल रहे थे. उन्होंने कहा कि हम पूरे इंतजाम के साथ आए हैं. हमारी प्राथमिकता रहेगी कि बाघ को सही सलामत जंगल भेज दिया जाए.

बता दें कि पीलीभीत में बाघ का कहर नया नहीं हैं. यहां से बाघ के हमले की खबरें अक्सर आती रहती हैं. बता दें कि एक माह पहले इसी इलाके में एक आदमखोर बाघ ने अपना आतंक बना रखा था, जिसको वन विभाग ने बड़ी मशक्कत के साथ पकड़ा था. उसे कानपुर के चिडियाघर भेंजा गया था.

Share Now

\