VIDEO: यूपी के रामपुर जिला अस्पताल में नर्स और डॉक्टर के बीच मारपीट, सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा- दोनों अधिक काम की वजह से तनाव में थे
ये घटना रात करीब साढ़े नौ बजे का है. अस्पताल में भर्ती किसी मरीज का इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मरीज के परिजनों ने डाक्टर से मृत्यु प्रमाण पत्र देने को कहा आरोप है कि डाक्टर ने वार्ड में तैनात नर्स से पहले लिखकर लाने को कहा. परिजन जब नर्स के पास पहुंचे तो नर्स गुस्से से आग बबूला हो गई और इमरजेंसी वार्ड में गई जहां दोनों के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.
मुरादाबाद: सोमवार को रामपुर जिला अस्पताल में चिकित्सक और नर्स के बीच झड़प हो गई. झड़प इतनी बढ़ गई की दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. जिसके बाद नर्स ने डाक्टर को जोर का थप्पड़ जड़ दिया. जवाब में डाक्टर ने भी नर्स को पीट दिया. पुलिस और अस्पताल कर्मियों के सामने हुई घटना से अस्पताल में अफरातफरी मच गई. पुलिस और कर्मचारियों ने बीच बचाव कर दोनों को शांत किया. UP में दरिंदगी की हद पार, बलरामपुर में मेला देखने गए 9 वर्षीय बच्चे को मारकर फेंका
ये घटना रात करीब साढ़े नौ बजे का है. अस्पताल में भर्ती किसी मरीज का इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मरीज के परिजनों ने डाक्टर से मृत्यु प्रमाण पत्र देने को कहा आरोप है कि डाक्टर ने वार्ड में तैनात नर्स से पहले लिखकर लाने को कहा. परिजन जब नर्स के पास पहुंचे तो नर्स गुस्से से आग बबूला हो गई और इमरजेंसी वार्ड में गई जहां दोनों के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. दोनों के बीच गाली-गलौज हुई और फिर हाथापाई होने लगी. इस बीच सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा, दोनों अधिक काम की वजह से तनाव में थे जिसकी वजह से ये घटना घटी.
इस घटना के बाद ये वीडियो सोशल पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में नर्स ने पहले डाक्टर के एक थप्पड़ मार दिया. इसके बाद डाक्टर ने भी उसे थप्पड़ जड़ दिया. मारपीट से वहां हंगामा हो गया. धीरे-धीरे सारे कर्मचारियों वहां इकठ्ठा हो गए. परिजन भी वहां पहुंच गए. इस घटना के दौरान किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर दाल दिया, जिसके बाद ये वीडियो आग की तरह तेजी से वायरल हो गया. मारपीट और हंगामे की सूचना पर अस्पताल चौकी पुलिस आ गई.