Kolkata Rape Murder: आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में भीड़ का वीडियो वायरल, कोलकाता पुलिस ने दी सफाई
Viral Video Scree Grab | X

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर मामले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस घटना के बाद अस्पताल के सेमिनार हॉल में भीड़ का एक वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख और पश्चिम बंगाल प्रभारी अमित मालवीय ने सोमवार को यह वीडियो साझा किया और दावा किया कि घटना के तुरंत बाद क्राइम सीन को "पूरी तरह से नष्ट" कर दिया गया था, जहां डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, अस्पताल के कर्मचारियों और बाहरी लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.

Kolkata Doctor Rape Murder: 'अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टर की मौत हो चुकी थी', पॉलीग्राफ टेस्ट में संजय रॉय ने सीबीआई को दिए ये जवाब.

क्राइम सीन को लेकर उठे सवाल

इस वीडियो को लेकर कोलकाता पुलिस ने सफाई दी है कि घटना के तुरंत बाद क्राइम सीन को सील कर दिया गया था और कुछ चुनिंदा अधिकारियों के अलावा किसी को भी वहां जाने की अनुमति नहीं दी गई थी. अमित मालवीय ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दिए गए बयान का हवाला देते हुए कहा कि इस घटना से ममता बनर्जी सरकार के इरादों पर सवाल खड़े होते हैं और यह एक सोची-समझी कोशिश लगती है कि इस जघन्य अपराध को छिपाया जा सके.

दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो अपराध के बाद आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल का है

कोलकाता पुलिस ने क्या कहा

कोलकाता पुलिस ने अपने बयान में कहा, "एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें घटना स्थल को दिखाया गया है. यह स्पष्ट करना जरूरी है कि सेमिनार हॉल के अंदर जहां पीड़िता का शव मिला था, उसे पर्दों से घेर दिया गया था और उस क्षेत्र में किसी के प्रवेश करने का सवाल ही नहीं उठता. वीडियो में दिख रहे लोग सभी उस घिरे हुए क्षेत्र के बाहर थे."

टीएमसी सांसद का सवाल

इस बीच, तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुकेंदु शेखर रॉय ने वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए पूछा कि आखिर सेमिनार हॉल में इतनी भीड़ कैसे और क्यों जमा हुई? उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, "मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेप और मर्डर के बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में कई लोग इकट्ठा हुए थे. ये लोग कौन थे? वे क्यों आए? किसके निर्देश पर आए? क्या कोलकाता पुलिस या सीबीआई ने उनसे पूछताछ की है? अगर नहीं, तो क्यों नहीं? यह जनता की लोकतंत्र है, जवाब देना जरूरी है."

कोलकाता रेप-मर्डर केस

गौरतलब है कि 9 अगस्त को 31 वर्षीय महिला डॉक्टर का शव आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में अर्धनग्न अवस्था में मिला था. घटना के अगले दिन कोलकाता पुलिस ने मुख्य आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया था. सीसीटीवी फुटेज में संजय रॉय को घटना के समय बिल्डिंग में प्रवेश करते हुए देखा गया था और उसके ब्लूटूथ हेडफोन क्राइम सीन के पास मिले थे.

जांच से पता चला कि संजय रॉय ने डॉक्टर को बुरी तरह घायल करने और यौन उत्पीड़न के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी थी.