Video: बिहार के बेगूसराय कोर्ट में लाया गया दो सिर वाला दुर्लभ सांप, 25 करोड़ की कीमत वाले नागराज को दी गई सुरक्षा
दो सिर वाला दुर्लभ सांप (Photo Credit- Twitter/@BiharTak)

Two-Headed Rare Snake Video: दो सिर वाले दुर्लभ सांपों (Two-Headed Rare Snake) की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजारों में करोड़ों में बताई जाती है, जिसकी स्मगलिंग की जाती है. इस बीच बिहार (Bihar) के बेगुसराय (Begusarai) से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां जिले की एक अदालत (Court) में बुधवार को दो सिर वाले दुर्लभ सांप को पेश किया गया. इस दुर्लभ नागराज को एक कंटेनर में रखकर बेगुसराय के अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश (Additional District and Sessions Judge) सतीश चंद्र झा (Satish Chandra Jha) की अदालत में लाया गया. न्यायाधीश के निर्देशानुसार, न्यायालय में मौजूद वन विभाग के अधिकारियों को दो सिर वाले सांप को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया.

मामले की सुनवाई कर रहे जज ने कहा कि उन्हें बरौनी प्रखंड में ग्रामीणों द्वारा एक पैरा लीगल वालंटियर से सांप पकड़ने की जानकारी मिली थी. उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया था कि सांप दो सिर वाला है. मुझे पता था कि यह एक दुर्लभ नस्ल है, इसलिए, मैंने स्वयंसेवी मुकेश पासवान से कहा कि वह सांप को संरक्षण प्रदान करते हुए अदालत में लाएं. यह भी पढ़ें: Man Tries to Kiss King Cobra: कोबरा पकड़ने के बाद शख्स ने उसे Kiss करने की कोशिश की, सांप ने होंठ पर डंसा, देखें वीडियो

देखें वीडियो-

वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सांप जहरीले स्वभाव का नहीं है वह अपना पेट भरने के लिए केवल कीड़ों और चूहों का शिकार करता है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि चीन जैसे देशों में इसकी काफी डिमांड है, क्योंकि वहां इस सांप के मांस का सेवन किया जाता है.