Gujarat Rains Video: गुजरात में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. गुजरात के कई शहरों में सड़के तालाब बन चुकी हैं. कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. सोशल मीडिया पर आप गुजरात में भारी बारिश से पैदा हुई भयानक स्थिति देख सकते हैं. इस बीच जूनागढ़ में स्थित गिरनार पहाड़ी का वीडियो सामने आया है. यह स्थान हिंदू धर्म में पूजनीय है, जहां 866 हिंदू और जैन मंदिर हैं. भक्त आमतौर पर 3,672 फीट की ऊंचाई पर पहुँचने के लिए 9,999 सीढ़ियां चढ़ते हैं.
इस वीडियो में दिख रहा है कि मूसलाधार बारिश के बावजूद, भक्त बारिश के पानी से भरी फिसलन भरी सीढ़ियों पर चढ़ते रहे. कुछ लोगों को पालकी में ले जाते हुए देखा गया. यह नजारा बेहद भयावह दिखा, जिसमें पालकी ढोने वाले लोगों और पालकी में बैठे लोग सभी खतरे में दिखे.
मूसलाधार बारिश में पालकी उठाए चढ़ते रहे लोग
ભારે વરસાદ વચ્ચે પણ શ્રદ્ધાળુઓની આસ્થા અડીગ
ગિરનાર પર્વત પર ધોધમાર વરસાદ વચ્ચે આસ્થાનું ઘોડાપુર#Rain #Monsoon #Weather #Girnar #Junagadh #Gujarat #NewsCapitalGujarat #JaneCheGujarat pic.twitter.com/Bc1BVFyVZ6
— NewsCapital Gujarat (@NewsCapitalGJ) July 2, 2024
ગિરનારના અદ્ભુત દ્રશ્યો....સીડી પરથી વહેતા થયા પાણી; પ્રવાસીઓ ચાલુ વરસાદે પણ ગિરનાર ચઢતા જોવા મળ્યા.... #Girnar #heavyrain #monsoon #Gujarat #ZEE24kalak pic.twitter.com/sxdQAddkCC
— Zee 24 Kalak (@Zee24Kalak) July 2, 2024
गुजरात में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है, जिससे पश्चिमी राज्य की सड़कों पर पानी भर गया है. इस भारी बारिश ने जूनागढ़ के निवासियों को बुरी तरह प्रभावित किया है. स्थिति को संभालने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) को तैनात किया गया है.
प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. इस बीच मौसम एजेंसी ने अगले दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.