Viral Video : हमेशा सुर्खियों में रहनेवाले नागालैंड के मंत्री तेमजेन इमना अलांग इस बार तालाब में फंस गए हैं, उनका बाहर निकलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Credit ( News 24 -Twitter


Temjen Imna Along In Pond : नागालैंड के भाजपा के मंत्री  नागालैंड के उच्च शिक्षा और आदिवासी मामलों के मंत्री तेमजेन इमना का वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि वे तालाब में फंस गए है और लोग उन्हें बाहर निकलने में मदद कर रहे हैं. दरअसल वो जेसीबी का काम देखने के लिए तालाब में उतरे थे. इसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट करके दी. तेमजेन ने ट्वीट करते हुए कहा '' आज जेसीबी का टेस्ट था , मैं बहुत बड़ी मछली हूं, पता नहीं था तालाब इतना बड़ा होगा ''

Share Now

\