Atishi takes charge as Delhi's New CM: आतिशी मार्लेना दिल्ली के सीएम पद की लिया चार्ज, बगल में एक और कुर्सी रखकर बैठी, देखें वीडियो

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने अपनी कुर्सी के बगल में एक खाली कुर्सी रखी है। खुद को भरत बताते हुए दावा किया है कि श्री राम इस पर कुछ महीनों बाद बैठेंगे.

Atishi takes charge as Delhi's New CM: आतिशी मार्लेना दिल्ली के सीएम पद की लिया चार्ज, बगल में एक और कुर्सी रखकर बैठी, देखें वीडियो
(Photo Credits Twitter AAP)

Atishi takes charge as Delhi's New CM: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने अपनी कुर्सी के बगल में एक खाली कुर्सी रखी है। खुद को भरत बताते हुए दावा किया है कि श्री राम इस पर कुछ महीनों बाद बैठेंगे. नई सीएम के लिए 'श्री राम' आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल हैं. मीडिया से रूबरू दिल्ली की सीएम ने कहा, पिता के एक वचन के खातिर जब भगवान श्री राम 14 साल के लिए वनवास गए थे तो भरत को अयोध्या का कार्यभार संभालना पड़ा था। जैसे भरत ने 14 साल तक भगवान राम की पादुकाएं संभाली और कार्यभार संभाला, वैसे ही अगले चार महीने तक मैं दिल्ली सरकार चलाऊंगी.

इस दौरान आतिशी के बगल में एक खाली कुर्सी भी थी। जिस पर कभी पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बैठते थे. आतिशी ने कहा, भगवान श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा गया है। अरविंद केजरीवाल ने 10 साल के शासन में राजनीति में मर्यादा और नैतिकता की मिसाल कायम की है. यह भी पढ़े: Delhi CM Atishi: ‘केजरीवाल को फिर से सीएम बनाना है’, शपथ लेने के बाद बोलीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Watch Video)

आतिशी ने सीएम पद की लिया चार्ज:

देखें वीडियो:

लेकिन, भारतीय जनता पार्टी ने केजरीवाल की छवि को खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. दो साल से लगातार अरविंद केजरीवाल को बदनाम किया गया। उन पर झूठे केस लगाए गए. उन्हें गिरफ्तार किया गया। अरविंद केजरीवाल को छह महीनों के लिए जेल में रखा गया.

जब वह जेल से छूटे तो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ सकते थे. लेकिन, उन्होंने कुर्सी पर बैठना ठीक नहीं समझा। केजरीवाल ने कहा था, अगर जनता उन्हें ईमानदार मानती है तो वह उन्हें चुनकर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाएगी.

फरवरी 2025 में विधानसभा के चुनाव हैं। तब तक यह कुर्सी इस कमरे में ऐसे ही रहेगी और अरविंद केजरीवाल के आने का इंतजार करेगी। जब केजरीवाल जीत कर आएंगे तो वह इस कुर्सी पर बैठेंगे. यह कुर्सी केजरीवाल की है। मुझे विश्वास है कि उन्हें दिल्ली की जनता चुनेगी.

बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से निकलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। केजरीवाल को हाल ही में दिल्ली की कथित शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी.

 

Share Now

संबंधित खबरें

Rajasthan Shocker: ऐसी लापरवाही! रील के लिए माता पिता ने खतरे में डाली बच्ची की जान, डैम के एंगल पर बिठाया, राजस्थान के भरतपुर जिले का वीडियो आया सामने;VIDEO

DPL 2025 Full Squads: दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीज़न में दिखेंगे विराट कोहली समेत इन दिग्गजों के रिश्तेदार और बच्चे, यहां देखें आठ टीमों के पूरे खिलाड़ियों की लिस्ट

Palava Bridge Condition: उद्घाटन के 24 घंटे के बाद ही पलावा फ्लाईओवर की सड़क उखड़ी, कई वाहन चालक फिसले, डोंबिवली का वीडियो आया सामने;VIDEO

VIDEO: दिल्ली में कांवड़ यात्रा मार्ग पर आने वाली मांस-मछली की दुकानों को बंद करने की मांग, BJP विधायक तरविंदर सिंह ने सीएम रेखा गुप्ता और LG को लिखा पत्र

\