Shocking Video: कानपुर में BMW और 'भारत सरकार' लिखी इनोवा के बीच रेस, बाइक सवार को रौंदने से मौके पर मौत; देखें कंपा देने वाला वीडियो

Shocking Video: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक्सीडेंट का एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां BMW और 'भारत सरकार' लिखी इनोवा कार के बीच रेस के दौरान एक बाइक चालक को टक्कर मार दी गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक कुछ मीटर दूर जाकर गिरी और बाइक सवार को गंभीर चोटें आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक का नाम नवीन गुप्ता

मृतक की पहचान किदवईनगर निवासी 42 वर्षीय नवीन गुप्ता के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात किदवईनगर के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के पास दोनों गाड़ियाँ रेस लगा रही थीं. इस दौरान तेज रफ्तार इनोवा कार ने बाइक सवार नवीन गुप्ता को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और नवीन उछलकर सड़क किनारे खड़ी एक दूसरी कार से जा टकराए. गंभीर चोटों के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई. यह भी पढ़े: Shocking Video: लखनऊ में तेज़ रफ्तार SUV कार का कहर, स्कूटी सवार भाई-बहन को मारी टक्कर, फिर कुछ KM तक घसीटा, वीडियो में देखें हादसे का खौफनाक मंजर

 सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

हादसे के बाद  इनोवा कार का ड्राइवर गिरफ्तार

हादसे के बाद इनोवा कार का ड्राइवर फरार हो गया. लेकिन जहां पर यह हादसा हुआ वहन पर लगे CCTV कैमरे में घटा कैद हो गई, जिसमें इनोवा सवार युवक टक्कर मारने के बाद फरार होते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने शिकायत के बाद ने सीसीटीवी की मदद से रात में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

बीती रात करीब 10:56 बेज की घटना

रात करीब 10:56 बजे बीएमडब्ल्यू और इनोवा के बीच रेस चल रही थी.इनोवा की नंबर प्लेट और बोनट घटनास्थल पर गिर गए थे. कार पर 'भारत सरकार' लिखा था और उस पर केंद्रीय जांच एजेंसी का लोगो भी था. जांच में पता चला कि इनोवा कार लाजपतनगर निवासी ठेकेदार गोपाल बाजपेई की है. बाजपेई ने पहले हादसे की जिम्मेदारी बीएमडब्ल्यू पर डाली, लेकिन बाद में यह सामने आया कि उनकी कार ने ही बाइक सवार को टक्कर मारी थी. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि उस गाड़ी पर 'भारत सरकार' क्यों लिखा था और क्या गोपाल बाजपेई के परिवार में कोई सरकारी नौकरी करता है.