VIDEO: आंध्र प्रदेश में 2 से ज्यादा बच्चे वाले ही लड़ सकेंगे स्थानीय निकाय चुनाव! प्रदेश में घटती जनसंख्या को लेकर नायडू सरकार लाने जा रही है नया कानून

आंध्र प्रदेश में घटते जनसंख्या को लेकर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू एक बड़ा फैसला लेनी जा रहे हैं. प्रदेश में अब वहीं लोकल चुनाव लड़ सकेंगे. जिसके पास दो से ज्यादा बच्चे होंगे. सरकार इसके लिए जल्द ही नया कानून लाने जा रही है.

Chandrababu Naidu- Facebook

Andhra Pradesh Govt's New Family Policy Law: आंध्र प्रदेश में घटती जनसंख्या को लेकर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू काफी चिंतित हैं. इसमे प्रदेश की जनसंख्या को बढ़ाने को लेकर उनकी सरकार एक बड़ा फैसला लेनी जा रहे हैं. प्रदेश में अब वहीं लोकल चुनाव लड़ सकेंगे. जिसके पास दो से ज्यादा बच्चे होंगे. इसके लिए उनकी जल्द ही नया कानून लाने जा रही है.

अमरावती में शनिवार को एक सभा को संबोधित करते हुए नायडू ने प्रदेश की जनता से अपील किया कि लोगो राज्य की घटती जनसंख्या को लेकर दो से ज्यादा बच्चे पैदा करें. नहीं तो वे प्रदेश में लोकल चुनाव नहीं सकेंगे. इसके लिए सरकार जल्द से परिवार नियोजन को लेकर नया कानून लाने जा रही है. नायडू सरकार ने प्रदेश में घटती जनसख्या को लेकर हाल ही में पुराने कानून को रद्द किया, जो दो से अधिक बच्चों वाले व्यक्तियों को चुनाव लड़ने से रोकता था. यह भी पढ़े: World Population Forecast For 2100: 21वीं सदी के अंत तक भारत बना रहेगा दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश, देखें टॉप 10 देशों की लिस्ट

जनसंख्या को लेकर नायडू सरकार लाने जा रही है नया कानून:

नायडू बोले जनसंख्या एक संपत्ति है, बोझ नहीं:

नायडू ने इस दौरान 2047 के बाद भी राज्य के जनसंख्या लाभ को बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने लोगों से परिवार नियोजन न अपनाने और दो से अधिक बच्चे पैदा करने का आह्वान किया. उन्होंने ये भी कहा कि जनसंख्या एक संपत्ति है, बोझ नहीं.

आंध्र प्रदेश की जनसंख्या 1.6% की औसत दर से घटकर 0.4% तक आ गई:

सभा के दौरान सीएम चन्द्र बाबू नायडू ने वर्तमान समय में आंध्र प्रदेश की जनसंख्या वृद्धि दर में आई कमी की ओर इशारा किया, जो 1.6% की औसत दर से घटकर 0.4% तक आ गई है. उन्होंने चीन और जापान का भी किया जिक्र.

कुछ महीने पहले ही नया कानून लाने की घोषणा की थी: 

इससे पहले अगस्त महीन में प्रदेश के कोनसीमा जिले की एक ग्राम सभा में भी उन्होंने प्रदेश में लोगों की घटती जनसंख्या को चिंता जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार ऐसा कानून लाने पर विचार कर रही है, जो कम बच्चों वाले उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने से रोक सकता है.

Share Now

\