वीबीए के प्रमुख प्रकाश आम्बेडकर ने बीजेपी नेताओं को मारा ताना, कहा- इनकी भाषा तानाशाह जैसी
(Photo Credits: PTI)

औरंगाबाद:  वंचित बहुजन अघाडी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश आम्बेडकर ने आरोप लगाया है कि चुनाव प्रचार में भाजपा नेता जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं वह तानाशाह जैसी है, जो लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है. आम्बेडकर ने भाजपा नीत सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का भी आरोप लगाया लेकिन कहा कि पैसा हथियाने का इसका तरीका पूर्व की कांग्रेस तथा राकांपा सरकार से अलग है.  वीबीए के प्रमुख ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में सोमवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुस्लिम समुदाय से धर्मनिरपेक्ष ताकतों का समर्थन करने और ‘वीबीए से मित्रता का नया अध्याय शुरू करने की अपील की.’ उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता दावा कर रहे हैं कि राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से वह करीब 240 सीटें जीतेंगे.

आम्बेडकर के कहा, ‘‘उन्हें लगता है कि वे कभी सत्ता से बाहर नहीं होंगे, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि यह मतदाता है जो सरकार का निर्णय करता है, न कि राजनीतिक दल.’’ नेता ने कहा, ‘‘भाजपा नेता अपने प्रचार में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं वह तानाशाह जैसी है और लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है.’’ उन्होंने भाजपा नीत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भी पूर्व की सरकार की भांति भ्रष्टाचार में शामिल है, बस उनका धन हथियाने का तरीका पूर्ववर्ती सरकार से भिन्न है.

यह भी पढ़ें: प्रकाश आम्बेडकर का दावा, एनसीपी के 10 विधायक वंचित बहुजन आघाडी के संपर्क में

उन्होंने आरोप लगाया कि सड़क नेटवर्क बढ़ाने के लिए शुरू की गई परियोजनाएं सरकार के लिए धन जुटाने का माध्यम है. आम्बेडकर ने ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पर भी निशाना साधा. एआईएमआईएम ने पिछले माह पार्टी से संबंध समाप्त कर लिए थे.  गौरतलब है कि एआईएमआईएम-वीबीए गठबंधन ने मत हासिल करने के लिहाज से अप्रैल-मई लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन राज्य विधानसभा चुनाव से पहले यह गठबंधन टूट गया.