वाराणसी: धर्म की नगरी काशी (Kashi) में आज सुबह से ही आस्था का उत्सव चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) नाव पर बैठकर दशाश्वमेध घाट (Dashashwamedh Ghat) पहुंचे और गंगा आरती (Ganga Aarti) देखी. मोदी ने गंगा आरती के बाद घाट पर ही लेजर शो का भी आनंद लिया. गंगा के दोनों किनारों (River Front) को लाइटिंग से सजाया गया है. घाटों को दीयों से रोशन किया गया है. नावों पर लाइटिंग की गई है. गंगा किनारे की इमारतों पर भी विशेष लाइटिंग की गई है. Kashi Vishwanath Dham: अमित शाह ने दिया बड़ा बयान, कहा- पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय संस्कृति के इतिहास में लिखा है स्वर्णिम अध्याय
इससे पहले प्रधानमंत्री शाम को सड़क मार्ग से बरेका से रविदास घाट पहुंचे, जहां पार्क के अंदर लगी इलेक्ट्रिक ऑटो में बैठ कर प्रधानमंत्री रविदास घाट पहुंचे. जहां विवेकानंद क्रूज पर बैठने से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उनकी पत्नी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का स्वागत किया. विवेकानंद क्रूज पर पहले से ही सवार 11 राज्यों के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का अभिवादन किया. उसके बाद सभी नौका विहार के लिए निकले.
क्रूज पर पीएम मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बोरेन सिंह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवाराज बोम्मई आदि मौजूद रहे.