माता वैष्‍णो देवी की यात्रा शुरू, आग पर काबू पाया गया

जम्मू इलाके के वैष्‍णो देवी की पहाड़ियों पर हिमकोट और सांझी छत के जंगलों में आग लग गई थी.

माता वैष्णो देवी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: माता वैष्‍णो देवी के जंगल में बुधवार को लगी आग गुरुवार को भी जारी थी. हालांकि माता वैष्णो देवी बोर्ड, वन एवं पुलिस विभाग के कर्मियों तथा पैरामिलिट्री के जवानों के सहयोग तथा दमकलों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. बताना चाहते है कि उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग लगातार फैलती जा रही थी. इसको लेकर अब रेड अलर्ट भी जारी हुआ था. पंजाब केसरी की खबर के अनुसार यात्रा शुरू हो गयी है. उत्तराखंड की सरहद से लपटें बाहर निकलकर  वायु सेना की मदद से आग बुझाने का काम लगातार जारी था.

बता दें कि भारतीय वायुसेना और सेना के दो हेलीकाप्टरों ने भी इस काम में सहायता पहुंचायी. यात्रा रद्द होने के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचे करीब 25 हजार श्रद्धालुओं को पिछली रात कटरा आधार शिविर में ही शरण लेनी पड़ी थी.  इसके अलावा माता के दर्शन कर चुके करीब साढ़े सात हजार श्रद्धालु भवन में ही फंसे रह गये. अच्छी खबर यह है कि अब यात्रा शुरू हो गयी है.

गौरतलब है कि वैष्‍णो देवी के आसपास त्रिकुटा के जंगलों में बुधवार को अचानक आग लग गई थी. जिसके बाद यात्रा को पूरी तरह से रोक दिया गया था. वैष्‍णोदेवी की यात्रा पर रोक के कारण कटरा में बड़ी संख्‍या में भक्तों का जमावड़ा लग गया था.

इसके अलावा जम्मू इलाके के वैष्‍णो देवी की पहाड़ियों पर हिमकोट और सांझी छत के जंगलों में आग लग गई थी. माता के दर्शन के लिए जा रहे भक्तों को सांस लेना भी दूभर हो गया था. प्रशासन को पानी के छिड़काव के लिए वायुसेना की मदद तक लेनी पड़ गई थी.

Share Now

\