
वडोदरा: गुजरात के वडोदरा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. हादसे का आरोपी रक्षित रविश चौरसिया अब अपने बचाव में नई दलीलें पेश कर रहा है. उसने पुलिस के सामने बयान देते हुए दावा किया कि हादसे के समय वह पूरी तरह होश में था और उसे यह तक नहीं पता था कि उसकी कार की टक्कर से किसी की जान चली गई.
पुलिस स्टेशन के बाहर मीडिया से बात करते हुए रक्षित चौरसिया ने बताया कि वह अपने दोस्त के घर से लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ. उसने कहा, "गाड़ी अचानक झटके से रुकी और एयरबैग खुल गया, जिससे मेरी आंखों के सामने अंधेरा छा गया. मुझे कुछ भी दिखाई नहीं दिया, इसलिए नियंत्रण बिगड़ गया."
रक्षित ने यह भी दावा किया कि वह नशे में नहीं था. उसका कहना है कि हादसा इसलिए हुआ क्योंकि अचानक 2-3 स्कूटी उसकी गाड़ी के सामने आ गईं और ऑटोमैटिक कार होने की वजह से उसे कंट्रोल करना मुश्किल हो गया.
Video में देखें क्या बोला आरोपी
નશો નહોતો કર્યો, બે ત્રણ એકટીવા વચ્ચે આવી જતા અકસ્માત થયો: વડોદરામાં અકસ્માતના આરોપીનો લૂલો બચાવ#Gujarat #Viral #ViralVideo #Trending #TrendingNow #Vadodara pic.twitter.com/bSHEg0SJv7
— Zee 24 Kalak (@Zee24Kalak) March 14, 2025
पुलिस जांच में खुलासा – नशे में था आरोपी!
हालांकि, पुलिस की जांच इस दावे को खारिज कर रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रक्षित नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था और कार की रफ्तार 100 किमी/घंटा से ज्यादा थी. संयुक्त पुलिस आयुक्त लीना पाटिल ने बताया, "आरोपी ने एक तेज़ रफ्तार कार से दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे में था."
पुलिस ने आरोपी का मेडिकल टेस्ट करवाया है, जिससे उसकी रक्त जांच के आधार पर पता चलेगा कि उसने कौन-सा नशा किया था और कितनी मात्रा में.
चश्मदीदों ने बताई हादसे की भयावह तस्वीर
घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक, कार तेज रफ्तार में थी और अचानक तीखा मोड़ लेने की वजह से बेकाबू हो गई. सड़क किनारे खड़े लोगों ने जैसे-तैसे जान बचाई, लेकिन कुछ लोग समय रहते खुद को बचा नहीं सके.
आरोपी बोला "रिहा होने के बाद पीड़ितों के परिवार से मिलूंगा"
जब मीडिया ने आरोपी से सवाल किया कि क्या वह हादसे की जिम्मेदारी लेता है, तो उसने कहा, "मुझे नहीं पता था कि इस दुर्घटना में किसी की मौत हो गई है. एक बार जब मैं रिहा हो जाऊंगा, तो पीड़ितों के परिवार से मिलूंगा." फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है और हादसे से जुड़े सभी सबूतों की जांच कर रही है.