MP Vaccination Campaign: मध्य प्रदेश के वैक्सीनेशन महा अभियान में एक दिन में निकला 73 लाख किलो चिकित्सकीय कचरा

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले दिन 17 लाख लोगों के टीकाकरण में लगभग 73 किलोग्राम अपशिष्ठ (मेडिकल वेस्ट) निकला, जिसमें से 69 लाख किलो ग्राम मेडिकल वेस्ट को नष्ट कर दिया गया है.

वैक्सीन | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

भोपाल, 25 जून : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले दिन 17 लाख लोगों के टीकाकरण में लगभग 73 किलोग्राम अपशिष्ठ (मेडिकल वेस्ट) निकला, जिसमें से 69 लाख किलो ग्राम मेडिकल वेस्ट को नष्ट कर दिया गया है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Pollution Control Board) के सदस्य सचिव ए.ए. मिश्रा ने बताया, '' वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए एक हजार 165 फोकल प्वाइंट से सिरिंज, निडिल, बॉयल्स, कॉटन आदि वेस्ट मटेरियल एकत्रित करवाकर मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट फेसेलिटी के माध्यम से डिराइनफेक्ट, श्रेडिंग, ऑटोक्लेबिंग तथा इन्सीनरेट कराया जा रहा है.''

बताया गया है कि वैक्सीनेशन महाअभियान में निकले 72 लाख 93 हजार 303 किलोग्राम अपशिष्ठ (मेडिकल वेस्ट) को एकत्रित कराकर 13 कॉमन बॉयोमेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट फेसिलिटी के माध्यम से 69 लाख 2 हजार 935 किलोग्राम मेडिकल वेस्ट का सुरक्षित डिस्पोजल कराया गया है. शेष तीन लाख 90 हजार 368 किलोग्राम वेस्ट का डिस्पोजल प्रक्रिया जारी है. मिश्रा ने बताया कि मेगा वैक्सीनेशन ड्राईव कार्यक्रम की महत्ता तथा उत्पन्न होने वाले जैव चिकित्सा अपशिष्ठ के लिये क्षेत्रीय स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किये गये तथा इन्सीनेरेटर संचालकों को कलर कोड अनुसार श्रेणीवार वेस्ट मटेरियल के संग्रहण तथा उसका परिवहन कराकर सुरक्षित नष्ट कराया गया. यह भी पढ़ें : इजराइल में एक नयी रहस्यमयी मानव प्रजाति की हुई खोज, 4,20,000 से 1,20,000 साल पहले होने का शक

उन्होंने बताया कि महा टीकाकरण अभियान के प्रारंभ मे सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे कि वैक्सीनेशन के पश्चात उत्पन्न मेडिकल वेस्ट मटेरियल को यथासंभव उसी दिन उसका विधिवत डिस्पोजल कराया जाये. डिस्पोजल कार्य पर सतत निगरानी के लिये बोर्ड के पर्यावरण केन्द्र में पीटीजेड कैमरा व ऑनलाईन मॉनीटरिंग सिस्टम की व्यवस्था की गई है. मेडिकल वेस्ट के परिवहन के लिए उपयोग किये जा रहे व्हीकल की भी जीपीएस सिस्टम के द्वारा निगरानी रखी गई.

Share Now

\