उत्तर प्रदेश: रामपुर के तिलक कॉलोनी में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में स्थित तिलक कॉलोनी एरिया में रविवार यानि आज भीषण आग लग गई है. घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद है और आग बुझाने का कार्य जारी है. एक स्ठानीय निवासी के अनुसार, 'यहां मैंथे के तेल का गोदाम था. छह से सात घरों में आग लगी है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर (Rampur) जिले में स्थित तिलक कॉलोनी एरिया (Tilak Colony Area) में रविवार यानि आज भीषण आग लग गई है. घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद है और आग बुझाने का कार्य जारी है. एक स्ठानीय निवासी के अनुसार, 'यहां मैंथे के तेल का गोदाम था. छह से सात घरों में आग लगी है. घटनास्थल पर 30 से 40 लोगों के फसें होने की उम्मीद है. लोगों को बचाने का कार्य चल रहा है.
इस घटना से पहले आज गाजियाबाद शहर के कविनगर थाना इलाके में स्थित पांडव नगर में एक केमिकल फैक्ट्री (Chemical Factory) में भीषण आग लग गई थी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की दस गाड़िया मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में कामयाब हुई.
यह भी पढ़ें- मुंबई: लोवर परेल इलाके के रघुवंशी मिल्स की एक इमारत लगी आग, घटना स्थल पर 8 फायर टेंडर मौजूद
बता दें कि यह आग पांडव नगर एरिया की प्लॉट नंबर 320 में लगी थी. आग इतनी भीषण थी कि पूरे इलाके में धुआं धुंआ फैल गया. दमकल विभाग को करीब दोपहर दो बजे आग लगने की जानकारी मिली, जिसके बाद मौके पर दस गाड़िया भेजी गईं. इस घटना में कीसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.