नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या में कोई इजाफा नहीं हो रहा है. कोरोना की वैक्सीन बनाने में भारत सहित पूरी दुनिया जुटी हुई है. लेकिन अब तक कोरोना की वैक्सीन मार्केट में नहीं आ पाई है. उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. सूबे में बारिश (Rain) और भूस्खलन (Landslide) के चलते कुछ रास्तों पर असर हुआ है. इसी बीच एक वीडियो खासा चर्चा का विषय बना हुआ है.जिसमें गांव वाले एक मरीज को स्टेचर पर उठाए हुए हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार राज्य के पिथौरागढ़ में भूस्खलन और बारिश के कारण अवरुद्ध हुई सड़क के चलते ग्रामीणों ने एक मरीज को अस्थायी स्ट्रेचर पर उठाया और अपनी जान जोखिम में डालकर अस्पताल पहुंचाया है. इस मरीज को क्या दिक्कत थी इसे लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. यह भी पढ़ें-Coronavirus Update: 24 घंटे में मिले 37148 कोरोना संक्रमित, 587 ने तोड़ा दम- रिकवरी रेट बढ़कर 62.72% हुआ
ANI का ट्वीट-
#WATCH: A patient was carried on a makeshift stretcher made of wooden logs by villagers in Munsiyari area of Pithoragarh to reach the hospital as the road connecting the village to the hospital was blocked due to landslide & rain. #Uttarakhand (20/7) pic.twitter.com/eONc1UBBvR
— ANI (@ANI) July 21, 2020
वहीं केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 4 हजार 642 पहुंच गई है. इसके साथ ही सूबे में एक्टिव मरीज 1,375 है. जबकि 3 हजार 212 लोग इलाज के दौरान कोरोना से जंग जीत चुके हैं. जबकि 55 लोगों की मौत कोरोना की चपेट में आने से हुई है.