उत्तराखंड: BJP विधायक ने की महिला पुलिस ऑफिसर से बदतमीजी, कहा तमीज से बात कर.. Video वायरल
विडियो में विधायक ठुकराल एक महिला महिला सब इंस्पेक्टर से अभद्र व्यवहार करते दिख रहे हैं. विडियो में दिख रहा है कि कैसे बीजेपी विधायक महिला सब इंस्पेक्टर पर चिल्ला रहे हैं. साथ ही उन्हें बदतमीज बोलते हुए तमीज में रहने की नसीहत भी दे रहे हैं.
रुद्रपुर: बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल का एक विवादित विडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस विडियो में विधायक ठुकराल एक महिला महिला सब इंस्पेक्टर से अभद्र व्यवहार करते दिख रहे हैं. विडियो में दिख रहा है कि कैसे बीजेपी विधायक महिला सब इंस्पेक्टर पर चिल्ला रहे हैं. साथ ही उन्हें बदतमीज बोलते हुए तमीज में रहने की नसीहत भी दे रहे हैं.
बता दें कि विडियो में उत्तराखंड के रुद्रपुर से मौजूदा बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल सिटी पेट्रोल यूनिट की एक महिला सब इंस्पेक्टर अनीता गैरोला पर चीखते-चिल्लाते नज़र आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि महिला सब इंस्पेक्टर ने दो लोगों को ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने को लेकर हिरासत में लिया था. जिसके बाद विधायक कई लोगों के साथ थाना कार्यालय पहुंच गए और हंगामा करने लगे.
थाने में जाकर विधायक ने पूछा 'किसने मारा उसे, किसने मारा? किसी ने महिला इंस्पेक्टर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि उसने मारा. जिसके बाद विधायक ग़ुस्से में आग बबूला होकर महिला सब इंस्पेक्टर की तरफ बढ़े और पूछा कि तुमने मारा, क्यों मारा उसे? जिसके जवाब में महिला सब इंस्पेक्टर ने कहा, मारेंगे क्यों? विधायक महिला सब इंस्पेक्टर का जवाब सुनकर और भड़क गए और उसके क़रीब जाते हुए कहा, ए तमीज़ से बात कर, तमीज़ से बात कर बदतमीज़.
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल इस तरह के विवाद में फंस रहे हैं. इससे पहले मार्च महीने में राजकुमार ठुकराल पर उत्तराखंड की एक अनुसूचित जाति की महिला के साथ मार-पीट करने का आरोप लगा था. इस मामले को लेकर भारतीय दंड संहिता की धारा 323 और 504 और अनुसूचित जातियों और जनजातियों (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत ठुकराल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.