Uttarakhand: मुनस्यारी के सैणराथी गांव की जमीन में आई 300 मीटर लंबी दरार, लोगों में फैला भय
उत्तराखंड के कई जिलों में इन दिनों भारी बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में स्थित सैणराथी गांव के लोग बारिश के बाद उपरी हिस्से से जमीन के दरकने की वजह से गांव छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं. खबर के मुताबिक सैणराथी गांव में करीब 300 मीटर लंबी व तीन मीटर चौड़ी खतरनाक दरार आ गई है.
देहरादून, 3 सितंबर: उत्तराखंड (Uttarakhand) के कई जिलों में इन दिनों भारी बारिश (Heavy Rain) से लोगों का हाल बेहाल है. पिथौरागढ़ (Pithoragarh) के मुनस्यारी (Munsyari) में स्थित सैणराथी गांव के लोग बारिश के बाद उपरी हिस्से से जमीन के दरकने की वजह से गांव छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं. खबर के मुताबिक सैणराथी गांव में करीब 300 मीटर लंबी व तीन मीटर चौड़ी खतरनाक दरार आ गई है. प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से गांव वासियों को जोखिम वाले स्थान से निकालना शुरू कर दिया है. इस मुहीम के तहत अबतक 13 परिवार के 80 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है.
इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए जिलाधिकारी राम चौहान ने बताया है कि राजस्व टीम को मौके पर भेज कर हालात के निरिक्षण लिए जा रहे हैं. इसके अलावा भू-वैज्ञानिकों की टीम भी इस मुसीबत से निपटने के लिए जुटी हुई है. गांव वासियों का इस मामले में कहना है कि भारी बारिश की वजह से उनके गांव की जमीन धीरे-धीरे नदी की और खिसकने लगी है.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | पर्यटन से जुडे लोगों को उत्तराखंड सरकार ने अब तक दिए 3.66 करोड रुपये
वहीं घरों और खेतों में दरारें पड़ने से गांव वासियों में भय का माहौल फैला हुआ है. बता दें मुनस्यारी में पिछले दो दिन पूर्व तक भारी बारिश हो रही थी. गुरुवार सुबह जब बारिश बंद हुई तो गांव वासी बाहर निकले. इस दौरान उन्होंने खेतों एवं कुछ मकानों में दरारें देखी तो उनके होश ही उड़ गए. उन्होंने फौरन इस प्राकृतिक आपदा की सूचना तहसील प्रशासन को दी जिसके बाद प्रशासन द्वारा जोखिम वाले स्थानों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.