उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे केदारनाथ मंदिर, श्रद्धा सुमन के साथ किया महादेव का जलाभिषेक
यहां हेलीपैड से उतरने के बाद करीब आधे किलोमीटर का रास्ता पीएम ने पैदल तय किया और बाबा केदारनाथ के मंदिर पहुंचे. पीएम ने यहां पहुंच कर बाबा केदार का जलाभिषेक किया. पीएम केदारनाथ धाम में पूजा कर रहें हैं.
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह देहरादून पहुंचने के बाद बाबा केदारनाथ के धाम पहुंच गए हैं. यहां हेलीपैड से उतरने के बाद करीब आधे किलोमीटर का रास्ता पीएम ने पैदल तय किया और बाबा केदारनाथ के मंदिर पहुंचे. पीएम ने यहां पहुंच कर बाबा केदार का जलाभिषेक किया. पीएम केदारनाथ धाम में पूजा कर रहें हैं. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर शासन व प्रशासन कई दिनों से तैयारी कर रहा है. पीएम की सुविधा केदारनाथ में वीआइपी हैलीपैड से लेकर मंदिर तक मार्ग से निरंतर बर्फ हटाई गई थी. पीएम मोदी केदारनाथ में दर्शन के बाद हर्षिल में सेना के जवानों के साथ दीवाली मना सकते हैं.
कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत, धन सिंह रावत, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और आचार्य बालकिशन ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. बता दें कि प्रधानमंत्री केदारनाथ में बने नए मार्ग का भी जायजा लेंगे जिसे परिक्रमा के लिए बनाया गया है, ताकि श्रद्धालु भविष्य में सुविधापूर्वक परिक्रमा कर सकें. यह भी पढ़ें- देशभर में दिवाली की धूम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खास अंदाज में दी देशवासियों को बधाई, राष्ट्रपति ने भी किया विश
प्रधानमंत्री के केदारनाथ दौरे को देखते हुए यहां काफी तैयारियां की गई हैं. पीएम ने ट्वीट कर लोगों को दिवाली की बधाई दी हैं. पीएम ने ट्वीट में लिखा, 'दिवाली लोगों की जिंदगी में खुशहाली और समृद्धि लाए.