Uttarakhand: नई शिक्षा नीति से ज्ञान-विज्ञान और संस्कृति से जुड़ेंगे छात्र, डिजीटल एजुकेशन से बेहतर बनेगा भविष्य
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नई शिक्षा नीति हमारी एजुकेशन सिस्टम को भारतीय संस्कृति के साथ आधुनिक ज्ञान-विज्ञान से जोड़ेगी. इससे हमारी युवा पीढ़ी और छात्र छात्राओं के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा.
देहरादून: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि नई शिक्षा नीति हमारी एजुकेशन सिस्टम को भारतीय संस्कृति के साथ आधुनिक ज्ञान-विज्ञान से जोड़ेगी. इससे हमारी युवा पीढ़ी और छात्र छात्राओं के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा. मुख्यमंत्री ने नई शिक्षा नीति के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री, डिजीटल एजुकेशन के वर्चुअल समिट में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर रहे थे. Uttarakhand: राज्य की जनता को धामी सरकार का तोहफा, 5,720.78 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड से हमारे एजुकेशन सिस्टम में काफी परिवर्तन आया है. शिक्षा में आईटी का प्रयोग बढ़ा है. राज्य सरकार ने भी डिजिटल एजुकेशन में महत्वपूर्ण पहल की हैं. प्रदेश के राजकीय विद्यालयों के 10 वीं और 12 वीं के छात्र छात्राओं को प्री- लोडेड कन्टेन्ट के साथ मोबाईल टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे. क्वालिटी एजुकेशन के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. डिग्री कालेजों में हाई फाई इंटरनेट उपलब्ध कराया जा रहा है.
संघ लोक सेवा आयोग, एनडीए, सीडीएस एवं उसके समकक्ष प्रारम्भिक परीक्षा पास करने पर मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार की तैयारी के लिए परिवार की आर्थिक स्थिति के आधार पर 50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. प्रधानमंत्री जी के विजन को साकार रूप देने के लिए शिक्षा में आईटी के उपयोग को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.
डिजिटल एजुकेशन के वर्चुअल समिट में तेलंगाना के आयुक्त तकनीकी शिक्षा श्री नवीन मित्तल, सीबीएसई के निदेशक श्री बिश्वजीत साहा, एनसीईआरटी के सचिव मेजर हर्ष कुमार, एपीजे एजुकेशन के श्री आदित्य बेरलिआ, सीएससी एसपीवी के श्री ऋषिकेश सहित शिक्षा जगत से जुड़े अन्य महानुभाव उपस्थित थे.