उत्तराखंड: नैनीताल के मैट्रोपोल होटल लगी भीषण आग, कभी हनीमून मनाने यहां आए थे मोहम्मद अली जिन्ना

बता दें कि होटल की आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटें दूर—दूर तक देखी गयीं. घंटों की मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. मैट्रोपोल होटल कभी नैनीताल की शान रह चुका है हालांकि, फिलहाल यह होटल खाली था. नैनीताल के सर्किल ऑफीसर के मुताबिक आग लगने का कारण फिलहाल नहीं पता चला है लेकिन पहली नजर में यह बदमाशों का काम लगता है.

मोहम्मद अली जिन्ना ( फोटो क्रेडिट - Wikimedia Commons )

उत्तराखंड के नैनीताल के मैट्रोपोल होटल में सोमवार शाम भयंकर आग लगने से इसका एक मुख्य हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया था. गनीमत यह रही कि यह होटल खाली था और कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन इस होटल का जिक्र इतिहास के पन्नों में है. जिस होटल में आग लगा था कभी उसमें पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना अपने हनीमून के लिए यहां आए थे. इसके अलावा मेट्रोपोल होटल में कई फिल्मी सितारे और नेता भी ठहर चुके हैं. इस होटल को का निर्माण एक अंग्रेज द्वारा किया गया था.

बता दें कि होटल की आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटें दूर—दूर तक देखी गयीं. घंटों की मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. मैट्रोपोल होटल कभी नैनीताल की शान रह चुका है हालांकि, फिलहाल यह होटल खाली था. नैनीताल के सर्किल ऑफीसर के मुताबिक आग लगने का कारण फिलहाल नहीं पता चला है लेकिन पहली नजर में यह बदमाशों का काम लगता है.

यह भी पढ़ें:- इमरान का एक और झूठ हुआ बेनकाब, 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के आतंकी संगठनो को नहीं किया बैन

गौरतलब हो कि उत्तराखंड के नैनीताल के मैट्रोपोल होटल के मूल मालिक महाराजा महमूदाबाद के पाकिस्तान चले जाने के बाद इसे शत्रु सम्पत्ति घोषित कर दिया गया था. इस संबंध में हालांकि अदालत के सामने एक याचिका विचाराधीन है. फिलहाल आग के कारणों की जांच की जा रही है.

Share Now

\