Uttarakhand Shocker: बेरहम पति ने मामूली-सी कहासुनी पर पत्नी को चाकू से गोदकर की हत्या, पहुंचा हवालात
उत्तराखंड से एक एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पौड़ी में थाना क्षेत्र पैठाणी के कुटकुंडई गांव में एक ग्रामीण ने अपनी पत्नी की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी है.
Uttarakhand Shocker: उत्तराखंड से एक एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पौड़ी में थाना क्षेत्र पैठाणी के कुटकुंडई गांव में एक ग्रामीण ने अपनी पत्नी (Wife) की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी है. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के पिता (Father) की शिकायत पर पुलिस (Police) ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
वारदात को लेकर सीओ सदर प्रेम लाल टम्टा (CO Sadar Prem Lal Tamta) के अनुसार आरोपी का नाम जसवीर सिंह है. जो देहरादून में किसी होटल में कार्य करता है. वह 27 जनवरी को गांव लौटा था. 29 जनवरी की देर शाम उसने अपनी पत्नी अर्चना देवी के साथ गांव में बड़े भाई की दुकान में थे. जहां किसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई. जिसके बाद उसने चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या कर दी. यह भी पढ़े: Uttarakhand Shocker: 35 साल की महिला ने पति की हत्या के लिए 25 साल के प्रेमी का लिया साथ, ऐसे किया मर्डर
बताया जा रहा है कि जसवीर की शादी छह वर्ष पहले ईड़ा गांव की अर्चना से हुई थी. इनके दो बेटे हैं. जिनमें बड़ा पांच साल और छोटा तीन साल का है. दोनों गांव के स्कूल में ही पढ़ाई करते हैं. जसवीर के पिता गांव में मजदूरी करते हैं. माता दोनों हाथों से दिव्यांग है. उसके दो भाई हैं.
वहीं थानाध्यक्ष पैठाणी प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद मामले में पूछताछ की जा रही है. जिसके सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.