Uttarakhand Helicopter Crash Video: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 यात्रियों की मौत, 2 जख्मी; सीएम धामी ने हादसे पर जताया दुख
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.
Uttarakhand Helicopter Crash Video: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के गंगनानी में बड़ा हादसा हुआ हैं. यहां एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने से 5 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 2 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं.
उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश
SDRF और प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं. घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है, जबकि हादसे के कारणों की जांच जारी है. हादसे के बाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हैं. यह भी पढ़े: Helicopter Crash in Muzaffarpur: बिहार में Air Force का हेलीकॉप्टर क्रैश, मुजफ्फरपुर में रेस्क्यू के दौरान हुआ बड़ा हादसा
हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी
सीएम धामी ने व्यक्त किया शोक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.
सीएम धामी ने दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोकाकुल परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने की कामना की. उन्होंने प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने और हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं.साथ ही, उन्होंने कहा कि वे लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है.