Uttarakhand Glacier Burst: चमोली के तपोवन सुरंग से लोगों को बाहर निकालने का काम जारी, अब तक 26 शव हुए बरामद

उत्तराखंड (Uttarakhand Glacier Burst) के चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में रविवार के दिन अचानक आयी बाढ़ से हुए नुकसान के बाद अब हालात सुधरने लगे हैं. राहत और बचावकार्य में काफी तेजी आयी है. इस हादसे में मरने वालों की संख्या 26 हो गई है. जबकि 171 लोग अभी भी लापता हैं. इसी बीच उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि कुल 26 शव अभी तक बरामद हुए हैं.

Uttarakhand Glacier Burst: चमोली के तपोवन सुरंग से लोगों को बाहर निकालने का काम जारी, अब तक 26 शव हुए बरामद
तपोवन सुरंग से बाहर निकालने का काम जारी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 9 फरवरी 2021. उत्तराखंड (Uttarakhand Glacier Burst) के चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में रविवार के दिन अचानक आयी बाढ़ से हुए नुकसान के बाद अब हालात सुधरने लगे हैं. राहत और बचावकार्य में काफी तेजी आयी है. इस हादसे में मरने वालों की संख्या 26 हो गई है. जबकि 171 लोग अभी भी लापता हैं. इसी बीच उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि कुल 26 शव अभी तक बरामद हुए हैं.

बता दें कि उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि टनल में ​थोड़ा और आगे बढ़े हैं, अभी टनल खुली नहीं है. हमें उम्मीद है कि दोपहर तक टनल खुल जाएगी. कुल 26 शव बरामद हुए हैं. देहरादून के आईटीबीपी के डीआईजी अपर्णा कुमार ने कहा कि कल रातभर वहां (तपोवन टनल) आर्मी, ITBP, SDRF और NDRF की टीम मलबा निकालने में लगी हुई थी. ज़्यादा से ज़्यादा मलबा निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है. यह भी पढ़ें-Uttarakhand Glacier Burst: उत्तराखंड ग्लेशियर हादसे में अब तक 26 शव बरामद, 197 लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ANI का ट्वीट-

तपोवन टनल में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव अभियान जारी, देखें वीडियो-

वहीं इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने प्रभावित इलाके का दौरा किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि एनटीपीसी की निर्माणाधीन 480 मेगावाट तपोवन विष्णुगाड परियोजना को अनुमानित 1,500 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है. बचाव और राहत कार्य में बुलडोजर, जेसीबी आदि भारी मशीनों का समावेश है.


संबंधित खबरें

VIDEO: पीएम मोदी आज दिल्ली में सांसदों के लिए बने 184 नए बहुमंजिला फ्लैटों का करेंगे उद्घाटन; जानें इन आलिशान इमारतों में क्या-क्या हैं सुविधाएं

CM Hemant Soren's Birthday: पीएम मोदी, राजनाथ सिंह समेत नेताओं ने दी सीएम हेमंत सोरेन को जन्मदिन की शुभकामनाएं

FACT CHECK: क्या पीएम मोदी ने खुद को 'चोर और लुटेरा' कहा? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा VIDEO निकला भ्रामक, जानें पूरी सच्चाई

Fact Check: स्कूल से सीधे स्वर्ग चले गए बच्चे, JCB उठाकर ले जा रहा चिनूक हेलिकॉप्टर? उत्तरकाशी आपदा को लेकर के बीच सोशल मीडिया पर अफवाहों का तूफान

\