उत्तराखंड: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वापिस लिया फैसला, राज्य में 31 मार्च को भी रहेगा अन्य दिनों की तरह लॉकडाउन
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Photo Credit-ANI)

देशव्यापी लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार की सख्ती के बाद उत्तराखंड (Uttarakhand) में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने 31 मार्च को सुबह सात से रात आठ बजे तक दूसरे जिलों में जाने की छूट का आदेश वापस ले लिया है. इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऐलान किया था कि 31 मार्च को लॉकडाउन में 13 घंटे की छूट दी जाएगी. राज्य के अंदर फंसे लोगों को घर पहुंचने और बसों के चलने के लिए सरकार यह छूट देगी. रावत ने कहा कि 31 मार्च की सुबह 7 बजे से लेकर रात 8 बजे तक यह छूट दी जाएगी.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत ने रविवार को कहा, राज्य में बसों की आवाजाही के लिए 31 मार्च को सुबह 7:00 बजे से रात 8:00 बजे तक 13 घंटे के लिए छूट की घोषणा की गई थी. जिसे अब वापिस लिया जा रहा है. राज्य में 31 मार्च को भी लॉकडाउन पहले जैसा रहेगा. सीएम ने यह फैसला केंद्र सरकार की सख्ती के बाद लिया है. यह भी पढ़ें- Coronavirus: नेपाल में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन की तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर 7 अप्रैल की गई, कैबिनेट में लिया गया फैसला. 

सीएम रावत ने वापिस लिया अपना फैसला-

रविवार को केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से कहा कि लॉक डाउन का सख्ती से पालन किया जाए. सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेश के डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी की तरफ से कहा गया है कि जरूरी वस्तुओं की सप्लाई फिलहाल सुनियोजित ढंग से आम जनता तक पहुंचाया जाए.

इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य में आवश्यक सामानों की बिक्री करने वाली दुकानें सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक खुली रहेंगी. इस समय में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है. लोग अपनी जरुरत का सामान सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक ले सकते हैं. पहले यह समय सीमा सुबह 7 से 10 बजे तक थी.

वहीं रविवार को देहरादून के एक युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. मिली जानकारी के अनुसार,  47 वर्षीय युवक में 24 मार्च को कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए थे. 26 मार्च को उसे मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. राज्य में अब तक कुछ 6 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 4 मरीज अब ठीक हो चुके हैं.