Uttarakhand Cloudburst: केदारनाथ और टिहरी के घनसाली में फटा बादल, तीर्थयात्री फंसे; भारी नुकसान का डर

केदारनाथ में फिर कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. बुधवार देर रात केदारनाथ क्षेत्र में बादल फटने की सूचना मिली है. केदारनाथ में बादल फटने के बाद भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है.

Uttarakhand Cloudburst: केदारनाथ और टिहरी के घनसाली में फटा बादल, तीर्थयात्री फंसे; भारी नुकसान का डर
Kedarnath Cloudburst | X

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है. भारी बारिश के बीच पहाड़ों से बादल फटने की कई घटनाएं सामने आ रही है. केदारनाथ में फिर कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. बुधवार देर रात केदारनाथ क्षेत्र में बादल फटने की सूचना मिली है. केदारनाथ में बादल फटने के बाद भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है. बादल फटने के बाद मंदाकिनी नदी का जलस्तर खतरनाक हो गया है. गौरीकुंड में अफरा तफरी का माहौल है. बादल फटने की खबर मिलने के बाद जिला प्रशासन समेत सभी तंत्र अलर्ट मोड पर हैं. केदारनाथ धाम में करीब 200 यात्रियों के फंसे होने की आशंका है.

इसके अलावा टिहरी जिले के घनसाली के जखन्याली के पास नौताड़ गदेरे में भी बादल फटने की खबर है. घटना में कितना नुकसान हुआ है इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है. बताया जा रहा है कि नौताड़ गदेरे के पास एक होटल के बह गया जिसके बाद से तीन लोग लापता है.

जानकारी के मुतबिक ग्रामीण लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं. इसके अलावा कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

केदारनाथ में फटा बादल

केदारनाथ में खतरनाक मंजर

मूसलाधार बारिश से हरिद्वार हुआ जलमग्न

हरिद्वार में बुधवार शाम हुई मूसलाधार बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया. शहर के कई इलाकों में सड़कें पानी में डूब गयीं और कनखल थाने में भी बरसात का पानी घुस गया. तीन घंटे की भारी बारिश की वजह से पानी का बहाव इतना बढ़ा कि खड़खड़ी सूखी नदी में डाक कांवड़ियों का एक ट्रक भी बह गया.


संबंधित खबरें

Dheeraj Kumar Dies: नहीं रहे मशहूर एक्टर-निर्देशक धीरज कुमार, 80 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन

BSE Bomb Threat: 'दोपहर 3 बजे फट जाएगा बम': बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को मिला धमकी भरा ईमेल, जांच में जुटी मुंबई पुलिस

Delhi-Mumbai Bomb Threats: दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफन कॉलेज के साथ मुंबई BSE को बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप के बीच तलाशी अभियान जारी

Tesla Opens First Showroom in Mumbai Today: भारत के लिए खुशखबरी! टेस्ला आज मुंबई में खोलेगा अपना पहला शोरूम

\