उत्तराखंड बस दुर्घटना: मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने देहरादून से संभाला मोर्चा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा रिखाऊं खड्ड के पास बस दुर्घटना का शिकार हुए मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits: Facebook)

देहरादून, 6 जून : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान (Shivraj Chouhan) यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा रिखाऊं खड्ड के पास बस दुर्घटना का शिकार हुए मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है. सीएम शिवराज देर रात देहरादून पहुंचे हैं. उन्होंने देहरादून पुलिस कंट्रोल रूम में उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ बैठक की. उत्तरकाशी में चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की उन्होंने जानकारी ली. इसके बाद रात में ही वह हॉस्पिटल पहुंचे. यहां घायलों से मुलाकात की.

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा रिखाऊं खड्ड के पास रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में 26 यात्रियों की जान चली गई. 30 यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर एक खाई में जा गिरी. 26 शव बरामद कर लिए गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. बचाव कार्य जारी है. घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे थे. यह भी पढ़ें : बुद्ध और गांधी की भारत भूमि ने दिखाया दूसरों के लिए जीना क्या है: पीएम मोदी

सीएम शिवराज ने कहा, "मैं यहां देहरादून के आपदा नियंत्रण कक्ष में हूं. मैंने मौके से पूरी जानकारी ली है. घटनास्थल पर डीएम, एसपी, डीआईजी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं. दो लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. तीन घायल मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं."

Share Now

\