Diwali 2021: दिवाली के खास मौके पर 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया बद्रीनाथ मंदिर, देखें मनमोहक वीडियो
Diwali 2021, Badrinath Temple, photo- ANI

देश दुनिया में दिवाली की धूम है. दिवाली (Diwali 2021) के खास मौके पर बद्रीनाथ धाम (Badrinath Temple) में विशेष तैयारियां की जा रही है. यहां दिवाली के मौके पर भगवान बद्रीनाथ मंदिर को 10 क्विंटल रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. 10 क्विंटल फूलों से सजाए गए बद्रीनाथ मंदिर का एक वीडियो भी सामने आया है. ये मनमोहक वीडियो देख आप भी खिलखिला उठेंगे.

बता दें कि दिवाली पर बद्रीनाथ मंदिर में भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. इस दौरान कई श्रद्धालु यहां दर्शन और पूजा करने पहुंचते हैं. बता दें कि उत्तराखंड स्थित इस मंदिर में हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

बीते दिनों राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी यहां दर्शन पहुंचे थे. विभिन्न पूजा में शामिल होकर मुख्यमंत्री धामी वापस लौट गए थे. गौरतलब है की शीतकाल के लिए बद्रीनाथ धाम के कपाट 20 नवंबर को शाम 6 बजकर 45 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे.

दशहरा के दिन बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तारीख का एलान किया गया था. वहीं, केदारनाथ मंदिर के कपाट भैया दूज के अवसर पर छह नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे. यमुनोत्री धाम के कपाट को भी छह नवंबर को बंद कर दिया जाएगा. इसके अलावा गंगोत्री धाम के कपाट को गोवर्धन पूजा के मौके पर पांच नवंबर को बंद कर दिया जाएगा.