उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. मंगलौर के मेन बाजार इलाके में स्थित एक मिठाई की दुकान पर गैस सिलिंडर (Gas Cylinder) फटने से दुकान मलबे में तब्दील हो गई. जिसके बाद पूरे दुकान में चीख पुकार सुनाने लगी. इस हादसे में दुकान में काम करने वाले कर्मचारी समेत 20 लोग घायल हुए हैं. घटना से बाद सभी को पास के अस्पताल में आनन- फानन में भर्ती करवाया गया. वहीं दस लोगों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
खबरों के अनुसार घायल बीस लोगों में दस लोगों की हालात नाजुक बताई जा रही है. जिसकी वजह से इन सभी लोगों को बेहतर इलाज के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल (Roorkee civil Hospital) में भेजा गया. जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है. यह भी पढ़े: LPG Cylinder Blast In MP: मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में LPG से भरा ट्रक पलटा, आग लगने के बाद 300 सिलेंडरों में ब्लास्ट, धमाके से दहला पूरा इलाका
Uttarakhand: Around 20 people injured after an LPG cylinder exploded at a sweet shop in Manglaur area of Haridwar district earlier today. SSP Haridwar Senthil Avoodai K Raj S says, "Ten people referred to civil hospital in Roorkee. No casualties reported." pic.twitter.com/WF4nSJRZHJ
— ANI (@ANI) November 7, 2020
यह हादसा जिस दुकान में हुआ है. यह दुकान मंगलौर के मेन बाजार स्थित मोहल्ला लालबड़ा इलाके में स्थित है. दुकान में शनिवार दोपहर करीब एक बजे हलवाई गैल चूल्हे पर कुछ बना रहे थे. इसी बीच एक गैस सिलिंडर अचानक फट गया और तेज धमाके के साथ दुकान मलबे में तब्दील हो गई. वहीं घटना के पुलिस और फायर ब्रिगेड काफी मशकत के बाद क्षतिग्रस दुकान से मलबे को हटाया गया