कुंभ 2019: प्रयागराज में बढ़ाई गई सुरक्षा, सेना के जवानों के लिए किया जा रहा है यज्ञ और हवन
पुलवामा आतंकी हमले और भारत के पाकिस्तान में जाकर एयर स्ट्राइक (Air Strike) के बाद से देश का माहौल बिगड़ गया है. पुलवामा हमले के बाद देश के कई हिस्सों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में चाक चौबंद बढ़ा दी गई है...
प्रयागराज: पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Teror Attack) और भारत के पाकिस्तान में जाकर एयर स्ट्राइक ( Surgical Air Strike) के बाद से देश का माहौल बिगड़ गया है. पुलवामा हमले के बाद देश के कई हिस्सों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में चाक चौबंद बढ़ा दी गई है. मेले में आने वाले लोगों की जांच पड़ताल के बाद ही उन्हें मेला क्षेत्र में प्रवेश करने दिया जा रहा है. भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रयागराज में पूजा अर्चना और यज्ञ पाठ किया जा रहा है. एयर स्ट्राइक के बाद मेले में राष्ट्रप्रेम के नारे लगातार गूंज रहे हैं. सैनिकों के लिए सुंदरकांड पाठ और यज्ञ किया जा रहा है. पूजा पाठ के जरिए सैनिकों के जीत की कामनाएं की जा रही हैं.
पाकिस्तान के साथ खराब रिश्तों की वजह से प्रयागराज में अलर्ट घोषित कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस और मिडिया को छोड़कर वाहनों के अंदर आने पर रोक लगा दी गई है. सभी एंट्री पॉइंट्स पर पुलिस और सेना को तैनात कर दिया गया है. मेले में लोगों को अपने आंख और कान खुले रखने के लिए आगाह किया जा रहा है. आस्था के दार्शनिक स्थल कुंभ मेले की समाप्ति होनेवाली है. 4 मार्च को कुंभ मेले का आखिरी स्नान है. इसलिए मेले में भीड़ और ज्यादा बढ़ने की संभावना है. इसलिए कुंभ में सेक्योरिटी और ज्यादा बढ़ा दी गई है.
आपको बता दें सोमवार साढ़े तीन बजे भारतीय सेना पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकियों के अड्डों और 300 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया. इस सर्जिकल स्ट्राइक में पाकिस्तान ने विंग कमांडर को अपने कब्जे में कर लिया.