UP Shocker: तांत्रिक की दरिंदगी- मौत का डर दिखाकर 3 महिलाओं से किया दुष्कर्म
सांंकेतिक तस्वीर (Photo Credit : Twitter)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) से हैरतंगेज घटना सामने आई है. यहां 3 महिलाओं ने तांत्रिक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया. महिलाओं ने आरोप लगाया कि झाड़-फूंक के बहाने तांत्रिक रात 12 बजे बुलाता था और नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करता था. तहरीर पर कैंपियरगंज पुलिस ने केस दर्ज किया है. Bijnor: मां ने प्रेमी को पाने के लिए अपने 6 माह के बेटे की हत्या की.

कैंपियरगंज के सरपतहा गांव के टोला जमुहरा निवासी तीन देवरानी जेठानी ने गांव के ही तांत्रिक श्याम बिहारी पर आरोप लगाया है. महिलाओं ने बताया कि रात के लगभग 12 बजे झाड़-फूंक के नाम पर पीपल के पेड़ के नीचे बुलाता था, और नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करता था. पीड़ित परिवार की माने तो तांत्रिक श्याम बिहारी ने ठगी कर परिवार से साठ हजार रुपये भी ऐंठे हैं.

पुलिस का बयान

तांत्रिक ने महिलाओं को मौत का भय दिखाकर हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. मौतों का भय दिखाकर पहले तांत्रिक ने पीड़ित परिवार से साठ हजार रुपये ठगे. इसके बाद उसने एक-एक कर तीन महिलाओं के साथ दुष्कर्म भी किया.

पुलिस ने कहा, 'थाना कैम्पियरगंज पर घटित दुष्कर्म की घटना के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी श्याम बिहारी पुत्र लालमन को पुलिस हिरासत में लिया गया है, आगे की कार्यवाही की जा रही है."