उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रिक्शेवाले से दो बाइक सवार ने लुटे 50 किलो प्याज, जांच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक रिक्शेवाले से 50 किलो प्याज लूटने की घटना सामने आयी है
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर जिले (Gorakhpur District) में एक रिक्शेवाले से 50 किलो प्याज लूटने की घटना सामने आयी है . पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार दोपहर की है. रिक्शेवाला एक होटल में प्याज पहुंचाने जा रहा था. प्याज विक्रेता फिरोज अहमद राइन ने बताया कि रिक्शेवाला यमुना महेवा मंडी स्थित उनकी और उनके पडोस की दुकान की सब्जियां लेकर जाता है.
वह रविवार को गोलघर स्थित एक होटल में छह बोरियां (एक बोरी में 50 किलो प्याज होता है) प्याज देने जा रहा था कि अचानक दो लोग मोटरसाइकिल से आये और वे 50 किलो प्याज का एक बोरा लूट ले गये. यह भी पढ़े: तमिलनाडु: आसमान छूते प्याज की कीमतों ने किया लोगों को बेहाल, मदुरई में 200 रुपए में बिक रही है एक किलो प्याज
कोतवाली क्षेत्राधिकारी वी पी सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि यह घटना संदिग्ध है. राइन ने हालांकि पुलिस को लिखित शिकायत दी है.