कोरोना संकट: लॉकडाउन में फंसे बिहार-उत्तराखंड के लोगों को घर पहुंचाएगी योगी सरकार, तीर्थयात्रियों के लिए होगी पूरी व्यवस्था

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिये घोषित 21 दिनों के 'लॉकडाउन' के दौरान फंसे लोगों की मदद करने का निर्देश दिया है. साथ ही इस संकट की घड़ी में जमाखोरी, कालाबाजारी और मुनाफाखोरी करने वालों के खिलाफ सख्त करवाई करने के लिए कहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: IANS)

लखनऊः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से बचाव के लिये घोषित 21 दिनों के 'लॉकडाउन' के दौरान फंसे लोगों की मदद करने का निर्देश दिया है. साथ ही इस संकट की घड़ी में जमाखोरी, कालाबाजारी और मुनाफाखोरी करने वालों के खिलाफ सख्त करवाई करने के लिए कहा है. ऐसे लोगों के विरूद्ध जरुरत पड़ने पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) भी लगाया जाएगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी आवश्यक चीजों की होम डिलीवरी कराने के निर्देश दिए है. जबकि लॉकडाउन के कारण रैन बसेरों, आश्रय स्थलों, सीमावर्ती क्षेत्रों में रुके हुए लोगों को भोजन आदि आवश्यक वस्तुएं मुहैया कराई जा रही है. साथ ही योगी ने मानवीय आधार पर प्रदेश के बॉर्डर पर पैदल आ रहे मजदूरों व कर्मकारों के लिए भोजन, पानी की व्यवस्था व उनको सुरक्षित स्थानों पर भेजे जाने का निर्देश दिया है. कोरोना वायरस लॉकडाउन: एक्शन में योगी सरकार, पान-मासला की बिक्री पर लगाई रोक

वहीं, राज्य में लॉकडाउन की वजह से फंसे बिहार और उत्तराखंड के लोगों को सुरक्षित उनके घर भेजने की तैयारी की जा रही है. जबकि वाराणसी सहित प्रदेश के विभिन्न तीर्थ स्थानों पर फंसे अन्य राज्यों के तीर्थयात्रियों के लिए भी भोजन व सुरक्षा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है.

उल्लेखनीय है कि योगी सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये घोषित 'लॉकडाउन' के दौरान राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं और जनता की सहूलियत के लिये 12 कमेटी बनाई है. साथ ही विदेशों से आये लोगों के इलाज लिये हेल्पलाइन नंबर 18001805145 जारी किया है. अब तक राज्यभर में 38 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

Share Now

\