Uttar Pradesh: सड़क हादसे में घायल हुए यूपी बीजेपी विधायक

जिले के चकिया इलाके में बुधवार तड़के बीजेपी विधायक की एसयूवी एक खड़े डंपर से टकरा जाने से भाजपा विधायक कैलाश खरवार, उनके ड्राइवर और गनर और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.

बीजेपी (Photo Credits: Twitter)

चंदौली (उत्तर प्रदेश), 8 जून : जिले के चकिया इलाके में बुधवार तड़के बीजेपी विधायक की एसयूवी एक खड़े डंपर से टकरा जाने से भाजपा विधायक कैलाश खरवार, उनके ड्राइवर और गनर और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चकिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक कैलाश खरवार रघुनाथपुर में एक भाजपा कार्यकर्ता से मुलाकात कर अपने गांव साराडीह लौट रहे थे. उनकी एसयूवी घोलिया गांव के पास खड़े डंपर से जा टकराई. यह भी पढ़ें : नए लोकायुक्त की नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है: मुख्यमंत्री

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसे में खरवार, उनका चालक ओम प्रकाश, गनर अनिल सरोज और एक व्यक्ति संजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने कहा, "उन सभी को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां वे निगरानी में हैं."

Share Now

\