Uttar Pradesh: 2 बच्चों के साथ हुई यौन प्रताड़ना, 1 की मौत, आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में 9 और 6 साल के 2 नाबालिग बच्चों के साथ यौन प्रताड़ना करने का मामला सामने आया है. प्रताड़ना के बाद इन 2 बच्चों में से 1 की हत्या भी कर दी गई है.
मुजफ्फरनगर (उप्र), 23 मार्च : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में 9 और 6 साल के 2 नाबालिग बच्चों के साथ यौन प्रताड़ना (Sexual harassment) करने का मामला सामने आया है. प्रताड़ना के बाद इन 2 बच्चों में से 1 की हत्या भी कर दी गई है. आरोपी जबर सिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने बताया, "पीड़ित 6 साल के एक बच्चे ने हमें बताया कि उसी के गांव के आदमी ने उनके साथ यौन शोषण किया. फिर हमें एक और लापता बच्चे के बारे में पता चला. उस बच्चे का शव खतौली में एक खेत के पास से बरामद किया गया. दोनों घटनाएं एक जैसी हैं और गांव में लगभग एक ही समय के आसपास हुई हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है."
आरोपी जबर सिंह 2009 में मेरठ में अपने चाचा और चाची की दोहरी हत्या के मामले में पहले ही 7 साल जेल में बिता चुका है. उसे 5 साल पहले इस मामले में जमानत मिली थी. पुलिस ने बताया है कि आरोपी गांव में अकेला रहता था, क्योंकि उसकी पत्नी बच्चों को साथ लेकर उसे छोड़कर जा चुकी है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: पांडव युग के समय के मंदिर को विकसित करेगी योगी सरकार
वहीं दोनों नाबालिगों के रविवार को लापता होने के बाद 6 साल का बच्चा घर लौटकर आ गया था और उसने अपने माता-पिता को यह घटना सुना दी थी. इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई थी. वहीं सोमवार को 9 वर्षीय बच्चे का शव बरामद होने के बाद खतौली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.