यूपी: राहुल गांधी हार के बाद पहली बार 10 जुलाई को जायेंगे अमेठी, पार्टी के कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

लखनऊ: कांग्रेस पार्टी को उत्तर प्रदेश समेत दूसरे अन्य राज्यों में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में मिली करारी हार के बाद पार्टी काफी बूरे दौर से गुजर रही है. पार्टी के लिए दुःख की बात थी कि पार्टी के मुखिया राहुल गांधी अपनी पुश्तैनी सीट अमेठी नहीं बचा पाए. उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अब अपने उसी पुश्तैनी सीट अमेठी (Amethi) का 10 जुलाई को दौरा करने वाले है. इस दौरान वे पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलकर हार को लेकर समीक्षा कर सकते हैं.

खबरों की माने तो राहुल गांधी का यह एक दिवसीय दौरा होगा. वे दस जुलाई को सबसे पहले दिल्ली एयरपोर्ट से से लखनऊ पहुंचेगे. फिर सड़क मार्ग के जरिए अमेठी जायेंग. उनके इस दौरे को लेकर बताया जा रहा है कि वे अमेठी पहुंचने के बाद गौरीगंज में स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. जहां पर हार को लेकर वे पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा करेंगे. यह भी पढ़े: अमेठी लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: बीजेपी की स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराया

वहीं राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर लोग कई मतलब निकाला रहे हैं कुछ लोगों का कहना है कि इस दौरे के जरिए राहुल गांधी अपनी गलती सुधारना चाहते हैं. तो वहीं कुछ लोगों का मानना है कि राहुल गांधी अपने इस दौरे के जरिए अमेठी की जनता को संदेश देना चाहते हैं कि भले ही वो हार गए हो लेकिन फिर भी अमेठी की जनता से गांधी परिवार का लगाव बरकारर है. यह भी पढ़े: चुनाव परिणाम को लेकर राहुल गांधी के साथ ही अमेठी की जनता के दिल में भी है दर्द: राज बब्बर

बता दें कि राहुल गांधी ऐसे समय में अमेठी का दौरा कर रहे हैं जब हाल ही में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है और उनके साथ-साथ बाकी पार्टी नेता भी अपने-अपने इस्तीफे के साथ सामने आ रहे हैं. ज्ञात हो कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर अपनी पूरी ताकत लगाने के बाद महज 52 सीट पूरे देश में जीत सकी.