लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली जिले से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा का कथित प्रेम विवाह का विवाद अभी सुलझा नहीं है. इस बीच ऐसा ही एक और मिलता जुलता मामला प्रयागराज से सामने आया है. जहां इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में सुरक्षा मांगने गया एक प्रेमी जोड़ा कोर्ट परिसर से दिनदहाड़े किडनैप कर लिया गया. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक-युवती को सही सलामत छुड़ा लिया है. साथ ही पुलिस ने अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को प्रयागराज में एक दंपत्ति का बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया गया. दरअसल प्रेम विवाह करने के बाद युवक-युवती इलाहाबाद हाईकोर्ट में पुलिस सुरक्षा देने की गुहार लगाने आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दंपत्ति के हाईकोर्ट के अंदर घुसने से पहले ही गेट के बाहर पहले से घात लगाए बदमाशों ने अपहरण कर लिया.
Couple abducted from Allahabad High Court premises in Prayagraj today has been rescued by police in Fatehpur. The abductors have been nabbed. https://t.co/Yf8rXgdnxf
— ANI UP (@ANINewsUP) July 15, 2019
प्रयागराज के अतिरिक्त महानिदेशक एसएन साबत (SN Sabat) ने इस घटना की पुष्टी करते हुए कहा कि अपहरणकर्ता सशस्त्र थे. मामले की जांच चल रही है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने अपहरण किए गए दंपति को आज सुबह फतेहपुर में बचाया है. साथ ही अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़े- विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा अपने पति के साथ अदालत में फिर कर सकती हैं शादी
गौरतलब हो कि बीजेपी विधायक की बेटी साक्षी के अंतरजातीय विवाह के बाद से एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. साक्षी एक ब्राह्मण हैं, जबकि उनके पति अजितेश कुमार दलित परिवार से आते हैं. 3 जुलाई से साक्षी और उनके पति घरवालों से छुपकर भाग रहे हैं. दंपति ने एक समाचार चैनल पर कहा कि बीजेपी विधायक व साक्षी के पिता राजेश मिश्रा जाति कारणों से विवाह के खिलाफ हैं. इस वजह से उन्होंने शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए सुरक्षा की मांग करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है.