UP: मेले में चाट खाने के बाद 50 से ज्यादा ग्रामीणों की बिगड़ी तबीयत, कई अस्पताल में एडमिट, डॉक्टरों की टीम गांव पहुंची

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) जिले के रघुनाथपुर गांव (Raghunathpur Village) में शुक्रवार की रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब कथित तौर पर बासी चाट (Stale Chaat) खाने से 50 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए. गांव के कई लोगों को पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.

चाट (Photo Credits: Facebook)

उन्नाव: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) जिले के रघुनाथपुर गांव (Raghunathpur Village) में शुक्रवार की रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब कथित तौर पर बासी चाट (Stale Chaat) खाने से 50 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए. गांव के कई लोगों को पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. शनिवार को जब मरीजों की हालत में सुधार नहीं हुआ तो स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और अधिकारियों और डॉक्टरों की एक टीम गांव भेजी गई.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रघुनाथपुर गांव में काली मंदिर (Kali Temple) के पास शुक्रवार को स्थानीय मेले का आयोजन किया गया था. इसके लिए वहां दो स्टॉल पर चाट बिक रही थी. कई ग्रामीणों ने कथित तौर पर उन्हीं स्टॉल से चाट खरीदकर खाई थी. UP: कानपुर में चाट-पान और कबाड़ी वाले निकले करोड़पति, आयकर विभाग की जांच में होश उड़ा देने वाले सच से उठा पर्दा

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चाट खाने वाले कई ग्रामीणों की तबियत देर रात ख़राब होने लगी. उन्हें पेट में भयंकर दर्द होने लगा और उल्टियां होने लगी. जिसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल लेकर भागे. हालांकि कुछ प्रभावित लोगों ने अपना इलाज निजी डॉक्टरों से करवा लिया. लेकिन 19 ग्रामीणों की हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें शनिवार को सीएचसी पुरवा (CHC Purwa) में भर्ती कराना पड़ा.

अधिकारियों को घटना के बारे में जब पता चला तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) और डॉक्टरों की एक टीम गांव पहुंची और पीड़ितों का इलाज शुरू किया. डॉक्टरों की टीम ने कम से कम 32 रोगियों को आवश्यक दवाएं दी. सीएमओ ने यह भी कहा कि ग्रामीणों ने जो चाट खाई थी वह बासी थी, जिससे सभी बीमारी हुए.

सीएमओ ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मेले में ग्रामीणों ने बासी चाट खाई थी, जिसके कारण उन्हें फूड प्वाइजनिंग हो गया था. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि इस घटना के संबंध में कोई शिकायत दर्ज की गई है या नहीं. फ़िलहाल किसी को पूछताछ के लिए हिरासत में भी नहीं लिया गया है. इस बीच लगभग सभी मरीजों की हालत स्थिर है.

Share Now

\