लखनऊ: बीते सप्ताह उत्तर प्रदेश के विशेष विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए पार्टी के व्हीप को चुनौती देने वाली कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह (Adit Singh को आगामी विधानसभा उपचुनावों के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है। हालांकि इस बारे में टिप्पणी करने से कांग्रेसी नेताओं ने मना कर दिया है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह सूची अदिति सिंह द्वारा 2 अक्टूबर को 36 घंटे तक चली विशेष विधानसभा सत्र में भाग लेने से पहले तैयार की गई थी. वहीं एक कांग्रेसी नेता ने कहा, "सूची जारी हो चुकी है और किसी ने भी उसे जांचने की आवश्यकता नहीं समझी.
आदिति सिंह, जिन्हें शुक्रवार को कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय कुमार लल्लू द्वारा कारण बताओ नोटिस भेजा गया था उन्होंने शनिवार को कहा था कि उन्हें ऐसा कोई नोटिस नहीं मिला है. यह भी पढ़े: यूपी के विशेष सत्र में शामिल होने का मामला, कांग्रेस ने MLA अदिति सिंह को भेजा कारण बताओं नोटिस
हालांकि आदिति द्वारा जवाब देने की समयसीमा रविवार को खत्म हो चुकी है. वहीं, कांग्रेस विधायकों ने शनिवार को दिल्ली में पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया था.