Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में कुत्ते को लेकर झड़प, गुस्साए शख्स ने बुजुर्ग को मारी गोली

एटा जिले के एक गांव में कुत्ते को लेकर हुई झड़प में एक बुजुर्ग को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी सोमवार को दी. घायल राजेश मिश्रा को इलाज के लिए आगरा के एक अस्पताल ले जाया गया.

बंदूक (Photo Credits-IANS)

एटा जिले के एक गांव में कुत्ते को लेकर हुई झड़प में एक बुजुर्ग को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी सोमवार को दी. घायल राजेश मिश्रा को इलाज के लिए आगरा के एक अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक, राजेश अपने कुत्ते को टहलाने के लिए बाहर लेकर गया था, जहां उसके पड़ोसी दीपक मिश्रा ने कहा कि ये काला कुत्ता गंदा दिख रहा है.

इस मामले को लेकर दोनों के बीच काफी गरमा-गरमी हुई, जिस पर दीपक ने अपनी बदूंक से राकेश को गोली मार दी. सहायक पुलिस अधीक्षक ओ.पी. सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों के तरफ से गोलियां चलाईं, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. यह भी पढ़े: Aircraft Crashed In Azamgarh: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में खराब मौसम की वजह से एयरक्राफ्ट क्रैश होकर खेत में गिरा, ट्रेनी पायलट की मौत

उन्होंने कहा, "फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें को लगाया गया है. राजेश के परिवार ने चार लोगों को नामजद किया है.

Share Now

\