Uttar Pradesh: मेरठ में पत्नी ने जींस और गाना गाने के लिए बोली ना तो, पति ने दे दिया तलाक
केंद्र सरकार ने भले ही तीन तलाक (Triple Talaq) पर कानून बना दिया है लेकिन तीन तलाक के कई ऐसे मामले सामने अब भी सामने आ रहे हैं. जहां एक ही पल में तीन तलाक कहर पति रिश्ता तोड़ ले रहा है. ठीक इसी तरह का एक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां पर एक पति ने अपनी पत्नी को महज इसलिए तलाक दे दिया, क्योंकि वो न तो जींस पहनती थी और नहीं गाना गाती थी. जो पति को नागवार गुजरा और उसने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. तलाक देने के बाद पति का गुस्सा शांत नहीं हुआ और अपने ससुराल पहुंच गया. जहां पर उसने खुद को आग लगाने की कोशिश की. जिसके बाद लड़की के घरवालों ने उसे बचाया और पुलिस को इसकी जानकारी दी.
मेरठ:- केंद्र सरकार ने भले ही तीन तलाक (Triple Talaq) पर कानून बना दिया है लेकिन तीन तलाक के कई ऐसे मामले सामने अब भी सामने आ रहे हैं. जहां एक ही पल में तीन तलाक कहर पति रिश्ता तोड़ ले रहा है. ठीक इसी तरह का एक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां पर एक पति ने अपनी पत्नी को महज इसलिए तलाक दे दिया, क्योंकि वो न तो जींस पहनती थी और नहीं गाना गाती थी. जो पति को नागवार गुजरा और उसने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. तलाक देने के बाद पति का गुस्सा शांत नहीं हुआ और अपने ससुराल पहुंच गया. जहां पर उसने खुद को आग लगाने की कोशिश की. जिसके बाद लड़की के घरवालों ने उसे बचाया और पुलिस को इसकी जानकारी दी.
मामला मेरठ के न्यू इस्लामनगर की रहने वाले अमीरूद्दीन की बेटी महजबी का निकाह आठ साल पहने हापुड़ के पिलखुवा के रहने वाले अनस के साथ हुआ था. अनस दिल्ली में जॉब करता था. अनस अपने अजीबोगरीब शौक के कारण कई बार पत्नी से लड़ बैठता था. इस बीच अनस और महजबी के बीच जींस और गाने को लेकर दोनों में विवाद शुरू हुआ. जिसके बाद मामला पंचायत तक पहुंचा. माता-पिता को दिल्ली स्टेशन पर छोड़, अकेले मथुरा पहुंचा डेढ़ साल का बच्चा.
जिसके बाद अनस ने मजहबी को तलाक दे दिया. फिलहाल लड़कीवालों ने पुलिस में लिखित शिकायत की है. जिसके बाद अब पुलिस मामलें की जांच कर रही है. इससे पहले इंदौर से भी एक ऐसा मामला सामने आया था. जहां पर एक महिला ने जब अपने पति को दूसरी शादी करने से रोका तो उसने उसे तीन तलाक दे दिया. हालांकि कानूनी तौर पर तीन तलाक खत्म होने की वजह से पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था.