Lucknow: Schools Closed Today: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही लगातार बारिश और खराब मौसम के मद्देनज़र लखनऊ ज़िला प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी. अय्यर ने बताया कि सोमवार को कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल बंद रहेंगे.
बारिश से कई जगहों पर जलभराव और यातायात प्रभावित
यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव और यातायात प्रभावित हो सकता है, जिससे विद्यार्थियों की आवाजाही में कठिनाई हो सकती है. प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को घर पर ही सुरक्षित रखें और मौसम विभाग द्वारा जारी ताज़ा अपडेट पर नज़र बनाए रखें. यह भी पढ़े: VIDEO: यूपी के 14 जिलों में बाढ़ का कहर! प्रयागराज और काशी पानी में डूबे, लखनऊ में आज सभी स्कूल बंद
मौसम विभाग ने भी लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में अगले कुछ घंटों में तेज़ बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है.













QuickLY