यूपी में ऑनलाइन खाना आर्डर करना एक शख्स को पड़ा मंहगा, पैसे रिफंड पाने के चक्कर में गंवा दिए 4 लाख रुपये
उत्तर प्रदेश से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है जहां एक शख्स को ऑनलाइन खाना आर्डर करना इतना मंहगा साबित हो गया कि उसके 4 लाख रुपए पलभर में छूमंतर हो गए. यह ठगी एक ऐप की मदद से की गई.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है जहां एक शख्स को ऑनलाइन (Online) खाना आर्डर करना इतना मंहगा पड़ा कि उसके 4 लाख रुपए पलभर में छूमंतर हो गए. यह ठगी एक ऐप की मदद से की गई.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर (Gomtinagar) के विराट खंड (Virat Khand) इलाके में बुधवार को एक शख्स ने टोल फ्री नंबर के जरिए अपने ऑर्डर को कैंसिल करने की कोशिश में चार लाख रुपये गंवा दिए. यह आर्डर एक फूड डिलीवरी ऐप (Food Delivery App) के जरिए ऑनलाइन किया गया था. आदित्य ठाकरे के नाम पर ठगी करने वाला 19 वर्षीय लड़का मातोश्री से हुआ गिरफ्तार, आरोपी ने कर्मचारी से पार्सल के बदले मांगे थे पैसे
पीड़ित शख्स ने कहा कि उसने एक फूड डिलीवरी ऐप के माध्यम से खाना आर्डर किया, लेकिन जब कंपनी ने उम्मीद के मुताबिक खाना नहीं पहुंचाया तो उसने शिकायत करने की ठानी. जिसके बाद शख्स ने इंटरनेट से संबधित कंपनी का कस्टमर केयर (Customer Care) नंबर ढूंढा. जहां कॉल करने पर एक व्यक्ति ने खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए शख्स को रिफंड पाने के लिए एक ऐप इंस्टॉल करने के लिए कहा. पीड़ित शख्स ने कहा कि जैसे ही उसने ऐप में अपने बैंक खाते की जानकारी भरकर लॉगिन किया तो उसे ओटीपी आया. और ओटीपी भरने के कुछ ही मिनटों में बैंक खाते से चार लाख रुपये डेबिट हो गए.
पुलिस ने मामलें की शिकायत मिलते ही जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि जालसाज ने ऐप की मदद से पीड़ित के खाते को रिमोट एक्सेस किया. हालांकि यह मामला साइबर क्राइम का होने के कारण पुलिस साइबर सेल की भी मदद ले रही हैं.