Uttar Pradesh: अलीगढ़ के इंटर कॉलेज में घुसा तेंदुआ, छात्र पर किया हमला (Watch Video)

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के छर्रा इलाके से तेंदुए के आतंक की एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां कॉलेज में घुसकर तेंदुए ने एक छात्र पर हमला कर दिया. बताया जाता है कि तेंदुए के हमले में छात्र को चोटें आई हैं, लेकिन राहत की बात है कि वो इस हमले में बाल-बाल बच गया.

कॉलेज में घुसा तेंदुआ (Photo Credits: ANI)

अलीगढ़: देश के कई इलाकों से अक्सर तेंदुए (Leopard) के आतंक की खबरें सुनने या देखने को मिलती हैं. जो रिहायशी इलाकों में घुसकर किसी न किसी इंसान पर हमला करके उसे अपना शिकार बनाने की कोशिश करते हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ जिले (Aligarh) के छर्रा इलाके (Chharra) से तेंदुए के आतंक की एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां कॉलेज में घुसकर तेंदुए ने एक छात्र पर हमला कर दिया. बताया जाता है कि तेंदुए के हमले में छात्र को चोटें आई हैं, लेकिन राहत की बात है कि वो इस हमले में बाल-बाल बच गया.

इस घटना के वीडियो को अनुजा जैसवाल ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- अलीगढ़ के छर्रा क्षेत्र के चौधरी निहाल सिंह इंटर कॉलेज में आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे कक्षा दस के एक छात्र पर तेंदुए ने हमला कर दिया. छात्र को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

देखें वीडियो-

जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि चौधरी निहाल सिंह इंटर कॉलेज के प्राचार्य ने मुझे बताया कि बुधवार की सुबह करीब 10 बजे एक तेंदुआ कॉलेज में घुस आया. कॉलेज की ओर से जिला वन अधिकारियों व अन्य अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: तेंदुआ मृत पाए जाने के बाद 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

उन्होंने आगे कहा कि एक छात्र को तेंदुए के हमले में चोटें आई हैं और उसे अस्पताल ले जाया गया है. छात्र की हालत पूरी तरह से स्थिर है, घबराने की कोई बात नहीं है.

Share Now

\