अवैध शिकार के आरोप में फंसे अभिनेत्री चित्रांगदा के पूर्व पति, मशहूर गोल्फर ज्योति रंधावा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भारतीय गोल्फर ज्योति रंधावा (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: अवैध शिकार (Poaching) करने के आरोप में पुलिस (Police) ने मशहूर भारतीय गोल्फर (Indian Golfer) ज्योति रंधावा (Jyoti Randhawa) ऊर्फ जितेंद्र सिंह रंधावा को गिरफ्तार किया है. यह मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच का है और उन पर दुधवा टाइगर रिजर्व (Dudhwa Tiger Reserve) में अवैध शिकार करने का आरोप है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने रंधावा के पास से एक राइफल बरामद किया है. दुधवा टाइगर रिजर्व के निदेशक रमेश कुमार पांडे के मुताबिक, रंधावा के पास से एक कार, कुछ हथियार और कुछ दूसरे उपकरण भी बरामद हुए हैं.

बता दें कि कुछ समय पहले ही रंधावा को महाराष्ट्र के यवतमाल में आदमखोर बाघिन को तलाशने वाली टीम का हिस्सा बनाया गया था और इसके लिए उन्हें दिल्ली से यवतमाल बुलाया गया था, लेकिन अब वो खुद अवैध रूप से शिकार करने के मामले में फंस गए हैं,

ज्योति रंधावा साल 1994 से प्रोफेशनल के तौर पर गोल्फ खेल रहे हैं और वो एशियन टूर से लेकर यूरोपियन टूर में भी हिस्सा ले चुके हैं. ज्ञात हो कि ज्योति रंधावा बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह (chitrangada Singh)के पूर्व पति हैं. बताया जाता है कि साल 2014 में दोनों का तलाक हो गया था. दोनों का एक बेटा भी है, जिसकी कस्टडी चित्रांगदा को मिली है. यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: दिव्यांग ने कहा अखिलेश यादव को वोट दूंगा, BJP नेता ने मुंह में घुसेड़ द‍िया डंडा, फिर दी सफाई

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और इस बात का पता लगा रही है कि आखिर रंधावा बिना अनुमति के जंगल के अंदर केसै दाखिल हुए?