कोरोना वायरस का प्रकोप देश में ज्यादा न बढ़े इसलिए केंद्र और राज्य सरकार के साथ पुलिस और मेडिकल स्टाफ दिन-रात अपनी जान की परवाह किए बिना मेहनत कर रही है. लेकिन कुछ जगहों पर दुर्व्यवहार तो कई जगहों पर इनपर हमला किया जा रहा है. इनकी गलती मात्र इतनी है कि वे लोगों की जान बचाने और उन्हें नियमों का पालन करने को कह रहे हैं. उत्तर प्रदेश से एक बार फिर एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां मुरादाबाद (Moradabad) में जब मेडिकल टीम COVID19 से संक्रमित एक व्यक्ति को लेने पहुंची, तो उसी वक्त मेडिकल टीम और पुलिस पर कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. इस अचानक हुए हमले में मेडिकल टीम के कुछ लोग घायल हो गए. वहीं एंबुलेंस (Ambulance) को भी उन लोगों ने तोड़ दिया. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंच गई है.
वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में हुई घटना का संज्ञान लेते हुए कहा-स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स व कर्मी सभी सफाई अभियान से जुड़े अधिकारी,कर्मचारी, सुरक्षा में लगे सभी पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी इस आपदा की घड़ी में दिन-रात सेवा कार्य में जुटे हैं. ऐसे में इस घटना को अंजाम देने वाले दोषी व्यक्तियों द्वारा की गई राजकीय सम्पत्ति के नुकसान की भरपाई उनसे सख़्ती से की जाएगी. सीएम योगी ने जिला पुलिस प्रशासन ऐसे उपद्रवी तत्वों को तत्काल चिन्हित करे और प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के साथ उपद्रवी तत्वों पर पूरी सख्ती बरतने का निर्देश दिया है.
दोषियों द्वारा की गई राजकीय संपत्ति के नुकसान की भरपाई उनसे सख्ती से की जाएगी।
जिला पुलिस प्रशासन ऐसे उपद्रवी तत्वों को तत्काल चिन्हित करे और प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा के साथ ही उपद्रवी तत्वों पर पूरी सख्ती भी करें।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 15, 2020
वहीं घटनास्थल पर पहुंचे SSP अमित पाठक ने कहा कि इस घटना में स्वास्थ्य कर्मियों को चोटें आई हैं और उनको प्राथमिक इलाज के लिए भेजा गया है. इसमें सरकारी कार्य में बाधा डाली गई है, धारा 144 का उल्लंघन किया है, महामारी एक्ट, आपदा प्रबंधन एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत इसमें कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने कहा कि इस घटना में लिप्त दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी.
ANI का ट्वीट:-
Strict action will be taken after identifying those who were involved in the incident. Some members of medical team had received injuries. There is violation of Sec 144 & Epidemic Diseases Act, Disaster Mgmt Act. Action will be taken under National Security Act: SSP Amit Pathak https://t.co/BFh2Ply4fO pic.twitter.com/ZRPhjCUFfq
— ANI UP (@ANINewsUP) April 15, 2020
गौरतलब हो कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब उत्तर प्रदेश में मेडिकल स्टाफ या पुलिस के जवानों पर हमला हुआ हो. इससे पहले उत्तर प्रदेश में मेरठ के जाली कोठी क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर शनिवार को हमला कुछ लोगों ने कर दिया था. पुलिसकर्मियों की गलती बस इतनी थी वो कोरोना वायरस के मरीजों के मौजूद होने की पुष्टि के बाद क्षेत्र को सील करने पहुंचे थे. ताकि आसपास के लोग सुरक्षित रहें. लेकिन लोगों ने उन्हें ही दुश्मन मान लिया.