!['मैंगो मैन' हाजी कलीमुल्लाह खान ने कोरोना योद्धाओं के नाम पर बनाई आम की नहीं प्रजाति, नाम रखा 'डॉक्टर आम' 'मैंगो मैन' हाजी कलीमुल्लाह खान ने कोरोना योद्धाओं के नाम पर बनाई आम की नहीं प्रजाति, नाम रखा 'डॉक्टर आम'](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/05/4-Image-1-380x214.jpg)
नई दिल्ली: देश में 'मैंगो मैन' (Mango Man) नाम से मशहूर पद्मश्री विजेता हाजी कलीमुल्लाह खान (Kaleem Ullah Khan) ने कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में मरीजों की जान बचाने वाले डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ के नाम पर दसहरी आम की नई वैराइटी बनाई है. कलीमुल्लाह खान ने अपनी इस नई आम की वैराइटी का नाम 'डॉक्टर आम' रखा है. बता दें कि कलीमुल्लाह खान ने इससे पहले देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय, उत्तर प्रदेश के मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ, बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के नाम पर आम के नाम रख चुके हैं.
हाजी कलीमुल्लाह खान ने अपनी इस नई वैराइटी के आम के बारे में बात करते हुए कहा कि जब ये आम जब बाजार में आएंगे तो देश में मौजूदा कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ रहे वो सभी डॉक्टर याद किए जाएंगे जिन्होंने अपनी जान हथेली पर लेकर लोगों को बचाया और खुद चले गए. बता दें कि कलीमुल्लाह खान ने हाल ही में देश के गृह मंत्री अमित शाह के नाम पर भी अपनी एक वैराइटी का नाम रखा था.
लखनऊ: 'मैंगो मैन' के नाम से मशहूर पद्मश्री अवार्ड प्राप्त हाजी कलीमुल्लाह खान ने #COVID19 की लड़ाई में मरीज़ों की जान बचाने वाले डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ के नाम पर दसहरी आम की नई वैराइटी बनाई है और उसका नाम ही उन्होंने 'डॉक्टर आम' रखा है। #UttarPradesh pic.twitter.com/kCy7TNUwgf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2020
यह भी पढ़ें- UP के मैंगो मैन ने अमित शाह के नाम पर रखा नई किस्म के आम का नाम
इस दौरान उन्होंने कहा, 'वह शाह के व्यक्तित्व से प्रभावित हैं. जिनमें सामाजिक तानेबाने को बुनने की और लोगों को एक प्लेटफार्म पर लाने की क्षमता है.'