यूपी के गाजियाबाद में पत्रकार को मारी गोली, भतीजी के साथ छेड़छाड़ का किया था विरोध- 5 आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भतीजी के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करने के कुछ दिनों बाद एक पत्रकार (Journalist) को गोली मार दी गई. यह घटना सोमवार देर रात दिल्ली (Delhi) के पास गाजियाबाद (Ghaziabad) में हुई है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भतीजी के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करने के कुछ दिनों बाद एक पत्रकार (Journalist) को गोली मार दी गई. यह घटना सोमवार देर रात दिल्ली के पास गाजियाबाद (Ghaziabad) में हुई है. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पत्रकार की हालत गंभीर बनी हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय पत्रकार विक्रम जोशी (Vikram Joshi) को अज्ञात हमलावरों ने नजदीक से तब गोली मारी, जब वह अपनी बेटी के साथ बाइक से आ रहे थे. घायल अवस्था में जोशी को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सूचना पाकर पुलिस भी जल्दी ही मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि जोशी पर हमला गाजियाबाद के प्रताप विहार (Pratap Vihar) में माता कॉलोनी (Mata Colony) में हुआ था. गाजियाबाद में कोविड-19 के मामले 4,000 के पार; नोएडा में भी संक्रमितों की संख्या 4,251 पहुंची
गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी (Kalanidhi Naithani) ने बताया कि विजय नगर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक पत्रकार को गोली मारने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
पत्रकार विक्रम जोशी स्थानीय अखबार में काम करते हैं. पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के अनुसार, 4-5 दिन पहले कुछ लड़कों ने जोशी की भतीजी के साथ दुर्व्यवहार किया था. इस संबंध में एक शिकायत विजय नगर पुलिस स्टेशन में भी दर्ज की गई थी, लेकिन पुलिस ने आरोपी लड़कों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. जोशी के परिवार के सदस्यों शक जताया है कि उन्हीं लड़कों ने जोशी पर हमला किया होगा.